{"_id":"6941aa5725f5f5ae870074a7","slug":"the-sun-was-hidden-in-the-fog-cold-wave-caused-shivering-sitapur-news-c-102-1-stp1002-146353-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: कोहरे में दुबका रहा सूरज, शीतलहर ने छुड़ाई कंपकंपी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: कोहरे में दुबका रहा सूरज, शीतलहर ने छुड़ाई कंपकंपी
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Wed, 17 Dec 2025 12:22 AM IST
विज्ञापन
कोहरे के कारण दृश्यता रही कम।
विज्ञापन
सीतापुर। जिले में मंगलवार को घने कोहरे और कड़ाके की ठंड ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया। कुहासे में दृश्यता बेहद कम होने से हाईवे पर वाहन रेंगते नजर आए। शीतलहर ने हर किसी की कंपकंपी छुड़ा दी।
दिन भर छाई धुंध के कारण धूप नहीं निकली। गलन से कांपते लोग राहत पाने को अलाव के इर्द-गिर्द सिमटे रहे। अधिकतम व न्यूनतम पारे में एक-एक डिग्री की गिरावट आई। आने वाले दिनों में कोहरे व गलन का प्रकोप बढ़ेगा। अभी इससे भी ज्यादा कड़ाके की ठंड़ से जूझने को तैयार रहिए। पिछले कई दिनों से सुबह और शाम छाने वाला कोहरा मंगलवार को पूरा दिन छाया रहा।
सर्दी के सीजन में मंगलवार को पहली बार सूरज के दर्शन नहीं हुए। धुंध के कारण 50 से 60 मीटर दूरी तक भी स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा था। सड़कों पर हेडलाइट जलाकर वाहन रेंगते रहे। दिन भर कोहरे की चादर तनी रही। भीषण गलन ने परेशान कर दिया। दिन में 10 किमी. प्रति घंटे की स्पीड से चलने वाली सर्द हवा गरम कपड़े पहनने के बाद भी लोगों की कंपकंपी छुड़ाती रही।
राहत पाने को पूरे दिन ज्यादातर लोग अलाव के पास बैठे रहे। शाम गहराते ही कोहरा व गलन सितम ढाने लगी। हर कोई अपने घर में दुबक गया। शहर की सड़कें रात नौ बजे के बाद वीरान सी हो गईं। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया। आने वाले दिनों में पारा गिरने के साथ कोहरे व गलन का प्रकोप बढ़ने के आसार हैं।
Trending Videos
दिन भर छाई धुंध के कारण धूप नहीं निकली। गलन से कांपते लोग राहत पाने को अलाव के इर्द-गिर्द सिमटे रहे। अधिकतम व न्यूनतम पारे में एक-एक डिग्री की गिरावट आई। आने वाले दिनों में कोहरे व गलन का प्रकोप बढ़ेगा। अभी इससे भी ज्यादा कड़ाके की ठंड़ से जूझने को तैयार रहिए। पिछले कई दिनों से सुबह और शाम छाने वाला कोहरा मंगलवार को पूरा दिन छाया रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सर्दी के सीजन में मंगलवार को पहली बार सूरज के दर्शन नहीं हुए। धुंध के कारण 50 से 60 मीटर दूरी तक भी स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा था। सड़कों पर हेडलाइट जलाकर वाहन रेंगते रहे। दिन भर कोहरे की चादर तनी रही। भीषण गलन ने परेशान कर दिया। दिन में 10 किमी. प्रति घंटे की स्पीड से चलने वाली सर्द हवा गरम कपड़े पहनने के बाद भी लोगों की कंपकंपी छुड़ाती रही।
राहत पाने को पूरे दिन ज्यादातर लोग अलाव के पास बैठे रहे। शाम गहराते ही कोहरा व गलन सितम ढाने लगी। हर कोई अपने घर में दुबक गया। शहर की सड़कें रात नौ बजे के बाद वीरान सी हो गईं। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया। आने वाले दिनों में पारा गिरने के साथ कोहरे व गलन का प्रकोप बढ़ने के आसार हैं।
