{"_id":"69765ee150d207b2eb0389a5","slug":"42-crores-spent-the-road-did-not-last-even-22-months-sitapur-news-c-102-1-stp1002-148948-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: 42 करोड़ खर्च, 22 महीने भी नहीं चली सड़क","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: 42 करोड़ खर्च, 22 महीने भी नहीं चली सड़क
विज्ञापन
सिधौली-बिसवां मार्ग में पड़ी दरारें।
- फोटो : सिधौली-बिसवां मार्ग में पड़ी दरारें।
विज्ञापन
सीतापुर/मास्टरबाग। करीब 42 करोड़ रुपये खर्च कर चौड़ा किया सिधौली-बिसवां मार्ग 22 महीने भी नहीं टिक पाया। इस सड़क में किनारों पर कई जगह दरारें पड़ गई हैं। कुछ जगह ऊपरी सतह उखड़ने लगी है। सड़क की वर्तमान स्थिति इसकी गुणवत्ता पर सवालिया निशान लगा रही है।
लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड-1 की ओर से मार्च 2024 में सिधौली-बिसवां मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण का काम पूरा किया गया था। लगभग 27.730 किलोमीटर लंबे इस मार्ग की चौड़ाई दो मीटर बढ़ाकर साढ़े सात मीटर की गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 से बिसवां तहसील को जोड़ने वाला यह मार्ग बहुत व्यस्त रहता है। इसके चौड़ीकरण से करीब 200 गांवों की पांच लाख की आबादी का सफर सुगम हो गया था, लेकिन 22 महीने में ही सड़क क्षतिग्रस्त होने लगी है।
क्षेत्र के अंकित कुमार ने बताया कि सड़क की वर्तमान स्थिति से स्पष्ट होता है कि निर्माण कार्य में अनियमितता बरती गई है। सर्वजीत ने बताया कि कहीं-कहीं सड़क टूटने भी लगी है। यही हाल रहा तो बरसात में सड़क बदहाल हो जाएगी। इससे आवागमन में फिर दिक्कतों से जूझना पड़ेगा। दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ेगी। ब्रजेश, मनोज कुमार, मोहित, गुड्डू आदि ने सड़क निर्माण की जांच कराते हुए मरम्मत कराए जाने की मांग की है।
1.35 करोड़ से हुआ था लेपन कार्य, दो साल में ही सड़क बदहाल
मास्टरबाग से कमलापुर मार्ग का दो वर्ष पूर्व 1.53 करोड़ से लेपन कार्य कराया गया था। यह सड़क अब जर्जर हो गई है। कई जगहों पर सड़क की ऊपरी सतह उखड़ने से इसमें गड्ढे हो गए हैं। जसमंडा गांव के समीप गड्ढों में फंसकर कई बार ई-रिक्शा पलट चुके हैं। क्षेत्रीय लोगों ने सड़क के पुर्ननिर्माण की मांग उठाई है।
जल्द दुरुस्त कराई जाएंगी सड़कें
सिधौली-बिसवां व मास्टरबाग से कमलापुर मार्ग की (डीएलसी) समय सीमा खत्म हो गई है। इन सड़कों को जल्द दुरुस्त कराया जाएगा। - बुद्धि सागर, अधिशासी अभियंता लोेनिवि निर्माण खंड-1
Trending Videos
लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड-1 की ओर से मार्च 2024 में सिधौली-बिसवां मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण का काम पूरा किया गया था। लगभग 27.730 किलोमीटर लंबे इस मार्ग की चौड़ाई दो मीटर बढ़ाकर साढ़े सात मीटर की गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 से बिसवां तहसील को जोड़ने वाला यह मार्ग बहुत व्यस्त रहता है। इसके चौड़ीकरण से करीब 200 गांवों की पांच लाख की आबादी का सफर सुगम हो गया था, लेकिन 22 महीने में ही सड़क क्षतिग्रस्त होने लगी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्षेत्र के अंकित कुमार ने बताया कि सड़क की वर्तमान स्थिति से स्पष्ट होता है कि निर्माण कार्य में अनियमितता बरती गई है। सर्वजीत ने बताया कि कहीं-कहीं सड़क टूटने भी लगी है। यही हाल रहा तो बरसात में सड़क बदहाल हो जाएगी। इससे आवागमन में फिर दिक्कतों से जूझना पड़ेगा। दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ेगी। ब्रजेश, मनोज कुमार, मोहित, गुड्डू आदि ने सड़क निर्माण की जांच कराते हुए मरम्मत कराए जाने की मांग की है।
1.35 करोड़ से हुआ था लेपन कार्य, दो साल में ही सड़क बदहाल
मास्टरबाग से कमलापुर मार्ग का दो वर्ष पूर्व 1.53 करोड़ से लेपन कार्य कराया गया था। यह सड़क अब जर्जर हो गई है। कई जगहों पर सड़क की ऊपरी सतह उखड़ने से इसमें गड्ढे हो गए हैं। जसमंडा गांव के समीप गड्ढों में फंसकर कई बार ई-रिक्शा पलट चुके हैं। क्षेत्रीय लोगों ने सड़क के पुर्ननिर्माण की मांग उठाई है।
जल्द दुरुस्त कराई जाएंगी सड़कें
सिधौली-बिसवां व मास्टरबाग से कमलापुर मार्ग की (डीएलसी) समय सीमा खत्म हो गई है। इन सड़कों को जल्द दुरुस्त कराया जाएगा। - बुद्धि सागर, अधिशासी अभियंता लोेनिवि निर्माण खंड-1
