{"_id":"697660287cdd039abd023fc3","slug":"woman-and-youth-died-in-road-accidents-sitapur-news-c-102-1-slko1055-148975-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: सड़क हादसों में महिला और युवक की गई जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: सड़क हादसों में महिला और युवक की गई जान
विज्ञापन
इमलिया सुल्तानपुर सीएचसी पर शोकाकुल परिवार के सदस्य।
- फोटो : इमलिया सुल्तानपुर सीएचसी पर शोकाकुल परिवार के सदस्य।
विज्ञापन
सीतापुर। रामकोट व इमलिया सुल्तानपुर इलाके में हुए सड़क हादसों में महिला व एक युवक की मौत हो गई। इमलिया सुल्तानपुर इलाके के काजीकमालपुर चौराहे पर कई माह से पुलिया का निर्माण किया जा रहा है। वैकल्पिक रास्ते से सभी वाहन गुजरते हैं। हरगांव के अलावलपुर निवासी राजकिशोर रविवार दोपहर बाइक से पत्नी मीना (30) को लेकर अलावलपुर जा रहे थे। वह पत्नी को लेकर ससुराल जलालपुर आए थे।
वैकल्पिक मार्ग खस्ताहाल होने के चलते बाइक अनियंत्रित हो गई। इससे मीना बाइक से सड़क पर गिर गईं और ट्रैक्टर-ट्राॅली की चपेट में आ गईं। हादसे में मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर चालक भाग निकला। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राॅली को कब्जे में ले लिया। उधर, रामकोट में डालमिया चीनी मिल जवाहरपुर मार्ग पर कटैया गांव के पास शनिवार रात एक अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान पिसावां के सरौनी निवासी शिवम (30) के रूप में हुई। शिवम रामकोट से अपने घर की तरफ जाते समय हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया है।
घर में थी शादी, मातम में बदलीं खुशियां
इमलिया सुल्तानपुर (सीतापुर)। कस्बे के काजी कमालपुर चौराहे के पास करीब आठ माह से पुलिया निर्माण चल रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि लोक निर्माण विभाग इसका निर्माण काफी धीमी गति से करा रहा है। वैकल्पिक मार्ग काफी खराब होने के कारण वहां अक्सर लोग चोटिल होते रहते हैं। हादसे में जान गंवाने वाली मीना (30) के पति ने बताया कि सात फरवरी को उनके भाई की शादी है। घर में सारी तैयारियां चल रही थीं। घटना के बाद से घर में मातम पसरा हुआ है। शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं।
वाहन की टक्कर से ई रिक्शा सवार चार जख्मी
सिधौली (सीतापुर)। कस्बे के बहादुरपुर निवासी कैलाश ई रिक्शा में सवारियां लेकर रविवार को अटरिया जा रहे थे। हाईवे पर मनिकापुर गांव के सामने ई रिक्शा में पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। अनियंत्रित होकर ई रिक्शा पलट गया। हादसे में सवार कस्बे के संतनगर निवासी राम हरख (34), तुलसीनगर निवासी हरिमिलन (32), रामसागर (28), बहादुरपुर निवासी कल्लू (22) घायल हो गए। घायलों का निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। ईरिक्शा चालक वाहन के साथ भाग गया।
Trending Videos
वैकल्पिक मार्ग खस्ताहाल होने के चलते बाइक अनियंत्रित हो गई। इससे मीना बाइक से सड़क पर गिर गईं और ट्रैक्टर-ट्राॅली की चपेट में आ गईं। हादसे में मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर चालक भाग निकला। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राॅली को कब्जे में ले लिया। उधर, रामकोट में डालमिया चीनी मिल जवाहरपुर मार्ग पर कटैया गांव के पास शनिवार रात एक अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान पिसावां के सरौनी निवासी शिवम (30) के रूप में हुई। शिवम रामकोट से अपने घर की तरफ जाते समय हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
घर में थी शादी, मातम में बदलीं खुशियां
इमलिया सुल्तानपुर (सीतापुर)। कस्बे के काजी कमालपुर चौराहे के पास करीब आठ माह से पुलिया निर्माण चल रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि लोक निर्माण विभाग इसका निर्माण काफी धीमी गति से करा रहा है। वैकल्पिक मार्ग काफी खराब होने के कारण वहां अक्सर लोग चोटिल होते रहते हैं। हादसे में जान गंवाने वाली मीना (30) के पति ने बताया कि सात फरवरी को उनके भाई की शादी है। घर में सारी तैयारियां चल रही थीं। घटना के बाद से घर में मातम पसरा हुआ है। शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं।
वाहन की टक्कर से ई रिक्शा सवार चार जख्मी
सिधौली (सीतापुर)। कस्बे के बहादुरपुर निवासी कैलाश ई रिक्शा में सवारियां लेकर रविवार को अटरिया जा रहे थे। हाईवे पर मनिकापुर गांव के सामने ई रिक्शा में पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। अनियंत्रित होकर ई रिक्शा पलट गया। हादसे में सवार कस्बे के संतनगर निवासी राम हरख (34), तुलसीनगर निवासी हरिमिलन (32), रामसागर (28), बहादुरपुर निवासी कल्लू (22) घायल हो गए। घायलों का निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। ईरिक्शा चालक वाहन के साथ भाग गया।
