{"_id":"6976612a7feacb40a10e5002","slug":"prisoner-dies-family-refuses-to-perform-last-rites-alleges-murder-sitapur-news-c-102-1-slko1055-148953-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: कैदी की मौत, परिजनों ने अंतिम संस्कार से किया इन्कार, लगाया हत्या का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: कैदी की मौत, परिजनों ने अंतिम संस्कार से किया इन्कार, लगाया हत्या का आरोप
विज्ञापन
मृतक कैदी के घर के बाहर मौजूद परिजन व ग्रामीण।
- फोटो : मृतक कैदी के घर के बाहर मौजूद परिजन व ग्रामीण।
विज्ञापन
जहांगीराबाद (सीतापुर)। जनपद कारागार में निरुद्ध कैदी की उपचार के दौरान शनिवार को जिला अस्पताल में मौत के बाद परिजनों ने रविवार को शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। परिजनों ने कैदी की हत्या का आरोप लगाते हुए विरोध जताया। कहा कि जेल प्रशासन तबीयत बिगड़ने की बात कह रहा है, लेकिन इसकी जानकारी उन्हें नहीं दी। कार्रवाई की मांग को लेकर मृतक की पत्नी ने डीएम से मुलाकात की। उनकी पहल पर महिला ने जेल के कैमरे देखे। इसके बाद घर लौटी तो रविवार शाम शव का अंतिम संस्कार किया गया।
सदरपुर के अहियापुर सुखावाकलां गांव निवासी विक्रम लाेनिया (53) 5/25 आर्म्स एक्ट व गैंगस्टर एक्ट के मामले में 26 मई 2022 से बंद था। 18 अक्तूबर 2024 को उसे कोर्ट ने पांच साल कारावास की सजा सुनाई थी। शनिवार को उसकी तीबयत अचानक खराब हो गई। बेहोशी की हालत में उसे जेल अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शनिवार रात पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही शव गांव पहुंचा तो परिजनों में चीख-पुकार मच गई।
पुलिस व प्रशासन ने रात में ही शव का अंतिम संस्कार करने का दबाव बनाया, जिस पर परिजनों ने मना कर दिया। रविवार सुबह परिजन आरोप लगाते हुए मामले की जांच कराने की मांग करने लगे। मृतक की पत्नी डीएम से मुलाकात करने चली गई। इधर, स्थानीय प्रशासन और पुलिसकर्मी मृतक के घर पहुंचे और अंतिम संस्कार करने की बात कही, जिस पर अन्य परिजनों ने फिर मना कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक की पत्नी ने डीएम से मुलाकात करने के साथ ही जेल के कैमरे आदि देखे, जिसके बाद शाम को वापस घर आईं। इसके बाद अंतिम संस्कार हुआ। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि शव का अंतिम संस्कार कराया जा रहा है।
सिर्फ दो बीघा है खेती
मृतक के परिवार में पत्नी सुमन के अलावा तीन पुत्रियां तथा एक पुत्र हैं। इनमें दो पुत्रियों का विवाह हो चुका है। मृतक के पास लगभग दो बीघा भूमि है, जिससे परिवार का पालन पोषण होता है। डाक्टरी सूत्रों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बिसरा व दिल सुरक्षित करते हुए जांच के लिए भेजा गया है।
Trending Videos
सदरपुर के अहियापुर सुखावाकलां गांव निवासी विक्रम लाेनिया (53) 5/25 आर्म्स एक्ट व गैंगस्टर एक्ट के मामले में 26 मई 2022 से बंद था। 18 अक्तूबर 2024 को उसे कोर्ट ने पांच साल कारावास की सजा सुनाई थी। शनिवार को उसकी तीबयत अचानक खराब हो गई। बेहोशी की हालत में उसे जेल अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शनिवार रात पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही शव गांव पहुंचा तो परिजनों में चीख-पुकार मच गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस व प्रशासन ने रात में ही शव का अंतिम संस्कार करने का दबाव बनाया, जिस पर परिजनों ने मना कर दिया। रविवार सुबह परिजन आरोप लगाते हुए मामले की जांच कराने की मांग करने लगे। मृतक की पत्नी डीएम से मुलाकात करने चली गई। इधर, स्थानीय प्रशासन और पुलिसकर्मी मृतक के घर पहुंचे और अंतिम संस्कार करने की बात कही, जिस पर अन्य परिजनों ने फिर मना कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक की पत्नी ने डीएम से मुलाकात करने के साथ ही जेल के कैमरे आदि देखे, जिसके बाद शाम को वापस घर आईं। इसके बाद अंतिम संस्कार हुआ। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि शव का अंतिम संस्कार कराया जा रहा है।
सिर्फ दो बीघा है खेती
मृतक के परिवार में पत्नी सुमन के अलावा तीन पुत्रियां तथा एक पुत्र हैं। इनमें दो पुत्रियों का विवाह हो चुका है। मृतक के पास लगभग दो बीघा भूमि है, जिससे परिवार का पालन पोषण होता है। डाक्टरी सूत्रों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बिसरा व दिल सुरक्षित करते हुए जांच के लिए भेजा गया है।
