{"_id":"69541fa2d81ce929c90e0989","slug":"bank-cashier-dies-under-suspicious-circumstances-sitapur-news-c-102-1-slko1055-147271-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: बैंक कैशियर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: बैंक कैशियर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Wed, 31 Dec 2025 12:23 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
पिसावां। कस्बे में स्थित जिला सहकारी बैंक के कैशियर सुशील बाबू (50) की संदिग्ध परिस्थितियों में मंगलवार को मौत हो गई। बंद कमरे के अंदर उनका शव पाया गया। उनके मुंह से खून निकल रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बरेली जिले के भोजीपुरा थाना मुड़िया हाफिज गांव के निवासी सुशील बाबू पिसावां में किराए पर रहते थे। सोमवार रात वह अपने कमरे में सोने गए थे। मंगलवार सुबह बैंक न पहुंचने पर शाखा प्रबंधक प्रमोद कुमार ने उनको फोन किया। कई बार फोन न उठने की दशा में चिंतित होकर प्रबंधक अन्य कर्मचारियों के साथ कमरे पर पहुंचे। कमरा अंदर से बंद था। पुकारने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने फोन पर मृतक की पत्नी से बात की और फिर दरवाजा तोड़कर कमरे में प्रवेश किया। सुशील का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था। उनके मुंह से खून निकल रहा था। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। जांच में कमरे से कुछ दवाइयां और डॉक्टरी परचे बरामद हुए हैं।
थानाध्यक्ष वीरेंद्र तोमर ने बताया कि परिजन मौके पर आए हैं। उन्होंने किसी पर फिलहाल कोई आरोप नहीं लगाया है। मृतक के पास से कोई नोट भी नहीं मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
पिसावां। कस्बे में स्थित जिला सहकारी बैंक के कैशियर सुशील बाबू (50) की संदिग्ध परिस्थितियों में मंगलवार को मौत हो गई। बंद कमरे के अंदर उनका शव पाया गया। उनके मुंह से खून निकल रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बरेली जिले के भोजीपुरा थाना मुड़िया हाफिज गांव के निवासी सुशील बाबू पिसावां में किराए पर रहते थे। सोमवार रात वह अपने कमरे में सोने गए थे। मंगलवार सुबह बैंक न पहुंचने पर शाखा प्रबंधक प्रमोद कुमार ने उनको फोन किया। कई बार फोन न उठने की दशा में चिंतित होकर प्रबंधक अन्य कर्मचारियों के साथ कमरे पर पहुंचे। कमरा अंदर से बंद था। पुकारने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने फोन पर मृतक की पत्नी से बात की और फिर दरवाजा तोड़कर कमरे में प्रवेश किया। सुशील का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था। उनके मुंह से खून निकल रहा था। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। जांच में कमरे से कुछ दवाइयां और डॉक्टरी परचे बरामद हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
थानाध्यक्ष वीरेंद्र तोमर ने बताया कि परिजन मौके पर आए हैं। उन्होंने किसी पर फिलहाल कोई आरोप नहीं लगाया है। मृतक के पास से कोई नोट भी नहीं मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
