{"_id":"69541f6511b93e3e8d0b6a74","slug":"the-process-of-creating-abha-ids-has-accelerated-and-two-more-counters-have-been-added-sitapur-news-c-102-1-slko1053-147266-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: आभा आईडी बनाने में आई तेजी, दो काउंटर बढ़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: आभा आईडी बनाने में आई तेजी, दो काउंटर बढ़े
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Wed, 31 Dec 2025 12:22 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सीतापुर। जिला अस्पताल में आभा आईडी बनाने में तेजी आ रही है। रोजाना 80 से 100 मरीजों की आईडी बन रही है। इसके लिए दो नए काउंटर बनाए गए हैं। एक काउंटर पर सीनियर सिटीजन व दूसरे पर सामान्य मरीजों की आईडी बनाई जा रही है।
जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान प्रत्येक मरीज की आभा आईडी बनाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद कवायद तेजी से शुरू हुई। सीएमएस ने एक काउंटर परचा सेंटर पर ही बढ़ा दिया है। इसके अलावा दूसरा काउंटर रोगी सहायता केंद्र के पास बनाया गया है। इन दोनों जगहों पर आने वाले मरीजों का आधार कार्ड लिया जा रहा है। इसके बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर के जरिये आईडी बनाई जा रही है। सीएमएस डॉ. इंदर सिंह ने बताया कि रोजाना ओपीडी में 1600 से 1700 मरीज आ रहे हैं। इन सभी की एक माह के अंदर आभा आईडी बनवाने का लक्ष्य तय किया गया है।
ऑफलाइन बंद, केवल ऑनलाइन बन रहे परचे
जिला अस्पताल में अब ऑफलाइन परचे बनना बंद हो गए हैं। मरीजों के केवल ऑनलाइन ही परचे बनवाए जा रहे हैं। जिन मरीजों की आभा आईडी बनी होती है तो उनके कुछ ही देर में परचे बन जाते है। वहीं, नये मरीजों को थोड़ा इंतजार करना पड़ता है।
- डॉ इंदर सिंह, सीएमएस, जिला अस्पताल सीतापुर
Trending Videos
जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान प्रत्येक मरीज की आभा आईडी बनाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद कवायद तेजी से शुरू हुई। सीएमएस ने एक काउंटर परचा सेंटर पर ही बढ़ा दिया है। इसके अलावा दूसरा काउंटर रोगी सहायता केंद्र के पास बनाया गया है। इन दोनों जगहों पर आने वाले मरीजों का आधार कार्ड लिया जा रहा है। इसके बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर के जरिये आईडी बनाई जा रही है। सीएमएस डॉ. इंदर सिंह ने बताया कि रोजाना ओपीडी में 1600 से 1700 मरीज आ रहे हैं। इन सभी की एक माह के अंदर आभा आईडी बनवाने का लक्ष्य तय किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऑफलाइन बंद, केवल ऑनलाइन बन रहे परचे
जिला अस्पताल में अब ऑफलाइन परचे बनना बंद हो गए हैं। मरीजों के केवल ऑनलाइन ही परचे बनवाए जा रहे हैं। जिन मरीजों की आभा आईडी बनी होती है तो उनके कुछ ही देर में परचे बन जाते है। वहीं, नये मरीजों को थोड़ा इंतजार करना पड़ता है।
- डॉ इंदर सिंह, सीएमएस, जिला अस्पताल सीतापुर
