{"_id":"69541eb7d1b58aa1d7089d37","slug":"mayank-spartans-kutubnagar-and-balamau-blasters-teams-have-reached-the-semi-finals-sitapur-news-c-102-1-stp1001-147277-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: सेमीफाइनल में पहुंची मयंक स्पार्टन्स कुतुबनगर और बालामऊ ब्लास्टर की टीम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: सेमीफाइनल में पहुंची मयंक स्पार्टन्स कुतुबनगर और बालामऊ ब्लास्टर की टीम
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Wed, 31 Dec 2025 12:19 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कुतुबनगर (सीतापुर) शत्रोहन सिंह स्मृति चतुर्थ क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत ठाकुर परशुराम सिंह इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर मंगलवार को क्वार्टर फाइनल के दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। इसमें बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
तीसरे क्वार्टर फाइनल में मयंक स्पार्टन्स कुतुबनगर और आंट बी की टीमें आमने-सामने रहीं। मयंक स्पार्टन्स के कप्तान मयंक शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। आंट बी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में नौ विकेट गंवाकर महज 59 रन ही बना सकी। जवाब में मयंक स्पार्टन्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच ओवर में दो विकेट खोकर 60 रन बनाकर जीत दर्ज की। सल्लू ने तीन ओवर में केवल 11 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
चौथा क्वार्टर फाइनल सुल्तानी क्रिकेट क्लब आंट और बालामऊ ब्लास्टर के बीच खेला गया। इसमें सुल्तानी क्रिकेट क्लब के कप्तान तारिक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उनकी टीम ने 10 ओवर में चार विकेट पर 94 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बालामऊ ब्लास्टर ने 9.4 ओवर में सात विकेट खोकर 95 रन बनाकर विजयी रहकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। ऑलराउंडर उत्तम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 गेंदों में 36 रन बनाए और तीन ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। उत्तम को बृजेंद्र सिंह ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
Trending Videos
तीसरे क्वार्टर फाइनल में मयंक स्पार्टन्स कुतुबनगर और आंट बी की टीमें आमने-सामने रहीं। मयंक स्पार्टन्स के कप्तान मयंक शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। आंट बी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में नौ विकेट गंवाकर महज 59 रन ही बना सकी। जवाब में मयंक स्पार्टन्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच ओवर में दो विकेट खोकर 60 रन बनाकर जीत दर्ज की। सल्लू ने तीन ओवर में केवल 11 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
चौथा क्वार्टर फाइनल सुल्तानी क्रिकेट क्लब आंट और बालामऊ ब्लास्टर के बीच खेला गया। इसमें सुल्तानी क्रिकेट क्लब के कप्तान तारिक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उनकी टीम ने 10 ओवर में चार विकेट पर 94 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बालामऊ ब्लास्टर ने 9.4 ओवर में सात विकेट खोकर 95 रन बनाकर विजयी रहकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। ऑलराउंडर उत्तम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 गेंदों में 36 रन बनाए और तीन ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। उत्तम को बृजेंद्र सिंह ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
