{"_id":"691e0d88ea8a7b7e03040c44","slug":"bike-collides-with-sugarcane-laden-tractor-trolley-one-dead-sitapur-news-c-102-1-slko1055-144548-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई बाइक, एक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई बाइक, एक की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Thu, 20 Nov 2025 12:03 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रामकोट। इलाके में मंगलवार रात जवाहरपुर मोड़ के पास गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर एक बाइक सवार की मौत हो गई। बाइक पर सवार पत्नी की हालत गंभीर है। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया है।
पिसावां के वजीरनगर निवासी राजेंद्र भारती (50) अपनी पत्नी पुष्पा (45) के साथ शहर के पंचमपुरवा इलाके में स्थित रिश्तेदार के यहां सगाई में आए थे। वापस जाते समय जवाहरपुर मोड़ के पास गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉली से उनकी बाइक टकरा गई। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां राजेंद्र की मौत हो गई जबकि पत्नी पुष्पा का इलाज चल रहा है।
थानाध्यक्ष सुरेश पटेल ने बताया कि जवाहरपुर चीनी मिल मोड़ के पास ट्रैक्टर ट्राली अंधेरे में सड़क किनारे खड़ी थी। ट्राली पर रिफलेक्टर टेप भी नहीं लगा था। इसी कारण बाइक चालक राजेंद्र द्वारा ट्राली को न देख पाने के कारण वह ट्राली से टकरा गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
Trending Videos
पिसावां के वजीरनगर निवासी राजेंद्र भारती (50) अपनी पत्नी पुष्पा (45) के साथ शहर के पंचमपुरवा इलाके में स्थित रिश्तेदार के यहां सगाई में आए थे। वापस जाते समय जवाहरपुर मोड़ के पास गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉली से उनकी बाइक टकरा गई। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां राजेंद्र की मौत हो गई जबकि पत्नी पुष्पा का इलाज चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
थानाध्यक्ष सुरेश पटेल ने बताया कि जवाहरपुर चीनी मिल मोड़ के पास ट्रैक्टर ट्राली अंधेरे में सड़क किनारे खड़ी थी। ट्राली पर रिफलेक्टर टेप भी नहीं लगा था। इसी कारण बाइक चालक राजेंद्र द्वारा ट्राली को न देख पाने के कारण वह ट्राली से टकरा गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।