{"_id":"691e0de864855e701c058aaa","slug":"so-far-998-percent-of-voters-have-received-their-vote-counting-forms-sitapur-news-c-102-1-slko1052-144575-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: अब तक 99.8 फीसदी मतदाताओं को मिला गणना प्रपत्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: अब तक 99.8 फीसदी मतदाताओं को मिला गणना प्रपत्र
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Thu, 20 Nov 2025 12:05 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सीतापुर। जिले की नौ विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची में दर्ज मतदाताओं को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत गणना प्रपत्र उपलब्ध कराएं जा रहे हैं। अब तक जिले के 99.8 फीसदी मतदाताओं को गणना प्रपत्र उपलब्ध कराए जा चुके हैं। संबंधित मतदाता चार दिसंबर तक गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ को उपलब्ध कराएंगे। इसके साथ उन्हें किसी भी तरह का कोई दस्तावेज जमा करने की जरूरत नहीं है, बस बीएलओ द्वारा दिए गए फार्म पर मांगी गई सूचना को लिख कर देना होगा।
नौ विधान सभा क्षेत्रों की मतदाता सूची में 31,90,806 मतदाता हैं। इन्हें (एसआईआर के तहत गणना प्रपत्र भरकर अपने क्षेत्र के बीएलओ को देना है। यह कार्य तय कार्यक्रम के अनुसार से चल रहा है। इसके लिए जिला प्रशासन ने 3644 बीएलओ नियुक्त किए गए हैं। इनकी ओर से 31,84,601 मतदाताओं के घर जाकर गणना प्रपत्र उपलब्ध कराया गया है। इसे भरकर मतदाताओं की और से बीएलओ का उपलब्ध कराया जा रहा है। इनमें से 58,561 मतदाताओं ने गणना प्रपत्र बीएलओ को उपलब्ध भी करा दिया है।
एसआईआर फॉर्म में मतदाता को व्यक्तिगत जानकारी भरनी है। जैसे नाम, पता, माता-पिता का नाम, मोबाइल नंबर, आधार नंबर और इपिक नंबर अंकित कर चार दिसंबर तक फाॅर्म बीएलओ को देना है। अगर 2003 की मतदाता सूची में नाम है तो उसका विवरण भी दे सकते हैं। अगर नहीं है तो भी कोई परेशानी की बात नहीं है।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बीना बहुगुणा ने बताया कि यदि मतदाता को गणना प्रपत्र भरने में किसी प्रकार की परेशानी होती है तो वह अपने क्षेत्र के बीएलओ का सहयोग ले सकते हैं। एडीएम नीतीश कुमार सिंह ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए वितरित गणना प्रपत्रों को भरवाकर शीघ्र एकत्रित कराना सुनिश्चित करें।
बेहतर कार्य के लिए सहायक की हुई तैनाती
सीतापुर। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधानसभा मतदाता सूची के कराए जा रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य को सुचारू रूप से तय समय में कराए जाने के लिए प्रशासन गंभीर है। इसे लेकर पूर्व में बीएलओ नियुक्त किए गए थे, जिनकी ओर से विधानसभा मतदाता सूची में दर्ज मतदाताओं को गणना प्रपत्र उपलब्ध कराने और उसे जमा करने का कार्य किया जा रहा है।
कार्य की अधिकता व महत्व का देखते हुए प्रत्येक बूथ पर एक-एक सहायक की भी तैनाती की गई है, जिससे यह कार्य आसानी से पूर्ण हो सके। इस संबंध में तैनाती आदेश जारी किए गए हैं। (संवाद)
Trending Videos
नौ विधान सभा क्षेत्रों की मतदाता सूची में 31,90,806 मतदाता हैं। इन्हें (एसआईआर के तहत गणना प्रपत्र भरकर अपने क्षेत्र के बीएलओ को देना है। यह कार्य तय कार्यक्रम के अनुसार से चल रहा है। इसके लिए जिला प्रशासन ने 3644 बीएलओ नियुक्त किए गए हैं। इनकी ओर से 31,84,601 मतदाताओं के घर जाकर गणना प्रपत्र उपलब्ध कराया गया है। इसे भरकर मतदाताओं की और से बीएलओ का उपलब्ध कराया जा रहा है। इनमें से 58,561 मतदाताओं ने गणना प्रपत्र बीएलओ को उपलब्ध भी करा दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसआईआर फॉर्म में मतदाता को व्यक्तिगत जानकारी भरनी है। जैसे नाम, पता, माता-पिता का नाम, मोबाइल नंबर, आधार नंबर और इपिक नंबर अंकित कर चार दिसंबर तक फाॅर्म बीएलओ को देना है। अगर 2003 की मतदाता सूची में नाम है तो उसका विवरण भी दे सकते हैं। अगर नहीं है तो भी कोई परेशानी की बात नहीं है।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बीना बहुगुणा ने बताया कि यदि मतदाता को गणना प्रपत्र भरने में किसी प्रकार की परेशानी होती है तो वह अपने क्षेत्र के बीएलओ का सहयोग ले सकते हैं। एडीएम नीतीश कुमार सिंह ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए वितरित गणना प्रपत्रों को भरवाकर शीघ्र एकत्रित कराना सुनिश्चित करें।
बेहतर कार्य के लिए सहायक की हुई तैनाती
सीतापुर। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधानसभा मतदाता सूची के कराए जा रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य को सुचारू रूप से तय समय में कराए जाने के लिए प्रशासन गंभीर है। इसे लेकर पूर्व में बीएलओ नियुक्त किए गए थे, जिनकी ओर से विधानसभा मतदाता सूची में दर्ज मतदाताओं को गणना प्रपत्र उपलब्ध कराने और उसे जमा करने का कार्य किया जा रहा है।
कार्य की अधिकता व महत्व का देखते हुए प्रत्येक बूथ पर एक-एक सहायक की भी तैनाती की गई है, जिससे यह कार्य आसानी से पूर्ण हो सके। इस संबंध में तैनाती आदेश जारी किए गए हैं। (संवाद)