{"_id":"691e0ca3878562506a05bcb8","slug":"the-citys-traffic-system-will-change-on-the-lines-of-itms-sitapur-news-c-102-1-slko1037-144522-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: आईटीएमएस की तर्ज पर बदलेगी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: आईटीएमएस की तर्ज पर बदलेगी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Wed, 19 Nov 2025 11:59 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सीतापुर। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को तकनीक से लैस करने की नई कवायद शुरू हो गई है। डीएम डॉ राजा गणपति आर ने शहर की यातायात व्यवस्था को केंद्रीकृत ट्रैफिक प्रबंधन सिस्टम (आईटीएमएस) की तर्ज पर संचालित कराने की पहल की है। इसके लिए चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। बुधवार को कमेटी की पहली बैठक हुई। इसमें यातायात व्यवस्था को सुरक्षित व बेहतर बनाने के लिए छह सुझाव सामने आए।
कमेटी के सभी सदस्यों ने शहर का भ्रमण कर छह बिंदुओं पर जांच करने पर सहमति जताई है। यातायात निरीक्षक फरीद अहमद ने बताया कि प्रस्तावित कार्ययोजना के तहत सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने के साथ ही प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक संचालन की निगरानी एएनपीआर (ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर) कैमरों से करने पर भी सहमति बनी। यह कैमरे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई के घेरे में लाने में मदद करेंगे।
शहर के प्रमुख चौराहों के आस पास अतिक्रमण व ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के उद्देश्य से डीएम स्तर से गठित कमेटी में एसडीएम सदर, क्षेत्राधिकारी नगर, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड सीतापुर और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सीतापुर को शामिल किया गया है। बुधवार को हुई कमेटी की बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि सबसे पहले शहर के प्रमुख रास्तों व चौराहों पर अतिक्रमण हटाने के साथ ही ट्रैफिक सिग्नल भी स्थापित किये जाएं।
इसके साथ ही प्रमुख रास्तों के किनारे वेंडिंग जोन भी चिह्नित होंगे। साथ ही टैक्सी व ई रिक्शा स्टैंड भी चिन्हित किये जाएंगे। शहर के अधिक ट्रैफिक लोड वाले क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जाएगा। यातायात नियमों का उल्लंघन होने की घटनाओं को रोकने व कम करने के उद्देश्य से लोगों को जागरूक करने के साथ प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। इन छह बिंदुओं पर कमेटी पांच दिन में अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंपेगी। इसके बाद बदलाव की कवायद होगी।
आईटीएमएस से संचालित होगी ट्रैफिक व्यवस्था
शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को केंद्रीकृत ट्रैफिक प्रबंधन सिस्टम (आईटीएमएस) से संचालित किया जाएगा। इसके तहत रोडवेज चौराहा, लालबाग चौराहा, कोतवाली नगर चौराहा, मंडी चौराहा और आंख अस्पताल तिराहे पर हाईडेफिनेशन सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। साथ ही एएनपीआर (ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर) कैमरों को स्थापित किया जाएगा। इससे यातायात के नियम तोड़कर भाग रहे वाहनों की नंबर प्लेट को जूम कर पढ़ने व चालान काटने में आसानी होगी।
ट्रैफिक व्यवस्था में आएगा बदलाव
नई कवायद से शहर के प्रमुख मार्गों के फुटपाथ अतिक्रमण मुक्त हो जाएंगे। लोगों की सुविधा के लिए प्रमुख मार्गों पर ही वेंडिंग जोन बनाने के साथ ही विभिन्न स्थानों पर ई रिक्शा पिकअप एंड ड्रॉप प्वाइंट बनाए जाएंगे।
फरीद अहमद, यातायात निरीक्षक
Trending Videos
कमेटी के सभी सदस्यों ने शहर का भ्रमण कर छह बिंदुओं पर जांच करने पर सहमति जताई है। यातायात निरीक्षक फरीद अहमद ने बताया कि प्रस्तावित कार्ययोजना के तहत सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने के साथ ही प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक संचालन की निगरानी एएनपीआर (ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर) कैमरों से करने पर भी सहमति बनी। यह कैमरे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई के घेरे में लाने में मदद करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
शहर के प्रमुख चौराहों के आस पास अतिक्रमण व ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के उद्देश्य से डीएम स्तर से गठित कमेटी में एसडीएम सदर, क्षेत्राधिकारी नगर, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड सीतापुर और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सीतापुर को शामिल किया गया है। बुधवार को हुई कमेटी की बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि सबसे पहले शहर के प्रमुख रास्तों व चौराहों पर अतिक्रमण हटाने के साथ ही ट्रैफिक सिग्नल भी स्थापित किये जाएं।
इसके साथ ही प्रमुख रास्तों के किनारे वेंडिंग जोन भी चिह्नित होंगे। साथ ही टैक्सी व ई रिक्शा स्टैंड भी चिन्हित किये जाएंगे। शहर के अधिक ट्रैफिक लोड वाले क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जाएगा। यातायात नियमों का उल्लंघन होने की घटनाओं को रोकने व कम करने के उद्देश्य से लोगों को जागरूक करने के साथ प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। इन छह बिंदुओं पर कमेटी पांच दिन में अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंपेगी। इसके बाद बदलाव की कवायद होगी।
आईटीएमएस से संचालित होगी ट्रैफिक व्यवस्था
शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को केंद्रीकृत ट्रैफिक प्रबंधन सिस्टम (आईटीएमएस) से संचालित किया जाएगा। इसके तहत रोडवेज चौराहा, लालबाग चौराहा, कोतवाली नगर चौराहा, मंडी चौराहा और आंख अस्पताल तिराहे पर हाईडेफिनेशन सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। साथ ही एएनपीआर (ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर) कैमरों को स्थापित किया जाएगा। इससे यातायात के नियम तोड़कर भाग रहे वाहनों की नंबर प्लेट को जूम कर पढ़ने व चालान काटने में आसानी होगी।
ट्रैफिक व्यवस्था में आएगा बदलाव
नई कवायद से शहर के प्रमुख मार्गों के फुटपाथ अतिक्रमण मुक्त हो जाएंगे। लोगों की सुविधा के लिए प्रमुख मार्गों पर ही वेंडिंग जोन बनाने के साथ ही विभिन्न स्थानों पर ई रिक्शा पिकअप एंड ड्रॉप प्वाइंट बनाए जाएंगे।
फरीद अहमद, यातायात निरीक्षक