{"_id":"691e0c2eb0094e631305d0b0","slug":"madam-the-bullies-beat-me-up-the-police-are-not-taking-any-action-sitapur-news-c-102-1-stp1001-144529-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: मैडम, दबंगों ने पीटा, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: मैडम, दबंगों ने पीटा, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Wed, 19 Nov 2025 11:57 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सीतापुर। मैडम, दबंगों ने पहले मेरे पति और मुझे पीटा है। इसकी शिकायत करने के बाद भी मिश्रिख पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। यह पीड़ा मिश्रिख के आंट निवासी पीड़िता रामकुंती ने बुधवार को तहसील सदर में महिला जनसुनवाई के दौरान राज्य महिला आयोग की सदस्य सुजीता कुमारी ने बताई।
पीड़िता ने बताया कि गांव निवासी निषाद मिर्जा और उसके साथियों ने उन्हें घर में घुस कर पीटा। पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही हैं। राज्य महिला आयोग की सदस्य सुजीता कुमारी ने इस मामले में पुलिस को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। हरगांव की बेलीथारा निवासी सुमन ने बताया कि मेरा बेटा दिव्यांग है। उसका कार्ड अभी तक नहीं बन पाया है। इसको लेकर कई बार आवेदन भी किया गया। इसके बाद भी उसका दिव्यांग कार्ड नहीं बना है।
सुमन ने बताया कि स्मार्ट कार्ड के लिए भी कई बार आवेदन किया गया हैं, लेकिन बन नहीं पाया है। राज्य महिला आयोग की सदस्या ने सुमन को शिकायत को अपनी डायरी में नोटकर जल्द ही दोनों के कार्ड बनवाने का भरोसा दिलाया। जनसुनवाई के दौरान दस पीड़िताओं ने अपनी शिकायत दर्ज कराई।
जनसुनवाई के बाद आयोग की सदस्य सुजीता कुमारी ने प्राथमिक विद्यालय कमलापुर का निरीक्षण किया। उन्होंने परिसर में साफ सफाई बनाए रखने का निर्देश देते हुए बच्चों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए कहा।
Trending Videos
पीड़िता ने बताया कि गांव निवासी निषाद मिर्जा और उसके साथियों ने उन्हें घर में घुस कर पीटा। पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही हैं। राज्य महिला आयोग की सदस्य सुजीता कुमारी ने इस मामले में पुलिस को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। हरगांव की बेलीथारा निवासी सुमन ने बताया कि मेरा बेटा दिव्यांग है। उसका कार्ड अभी तक नहीं बन पाया है। इसको लेकर कई बार आवेदन भी किया गया। इसके बाद भी उसका दिव्यांग कार्ड नहीं बना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुमन ने बताया कि स्मार्ट कार्ड के लिए भी कई बार आवेदन किया गया हैं, लेकिन बन नहीं पाया है। राज्य महिला आयोग की सदस्या ने सुमन को शिकायत को अपनी डायरी में नोटकर जल्द ही दोनों के कार्ड बनवाने का भरोसा दिलाया। जनसुनवाई के दौरान दस पीड़िताओं ने अपनी शिकायत दर्ज कराई।
जनसुनवाई के बाद आयोग की सदस्य सुजीता कुमारी ने प्राथमिक विद्यालय कमलापुर का निरीक्षण किया। उन्होंने परिसर में साफ सफाई बनाए रखने का निर्देश देते हुए बच्चों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए कहा।