{"_id":"6960147bc161f6967b0eced4","slug":"dairy-tanker-overturned-on-the-highway-people-took-away-milk-in-buckets-sitapur-news-c-102-1-slko1037-147827-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: हाईवे पर पलटा डेयरी का टैंकर, बाल्टी में दूध भर ले गए लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: हाईवे पर पलटा डेयरी का टैंकर, बाल्टी में दूध भर ले गए लोग
विज्ञापन
टैंकर पलटने के बाद बाल्टी में भरकर दूध ले जाते लोग।
- फोटो : टैंकर पलटने के बाद बाल्टी में भरकर दूध ले जाते लोग।
विज्ञापन
खैराबाद। क्षेत्र में बुधवार रात नेशनल हाईवे 30 पर एक दूध डेयरी का टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर की चपेट में आकर एक कार क्षतिग्रस्त हो गई और कार सवार उसमें फंस गया। कटर से कार काटकर युवक का सकुशल बाहर निकाला गया। युवक एक कंपनी का सुपरवाइजर बताया जा रहा है। हादसे के बाद सड़क पर दूध फैल गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से टैंकर व कार को किनारे हटवाया। इस दौरान हाईवे पर यातायात प्रभावित रहा।
बिहार से एक टैंकर दूध लेकर बुधवार देर रात मुरादाबाद जा रहा था। एनएच 30 पर कांसेप्ट कार शोरूम के पास टैंकर के आगे चल रहे वाहन ने अचानक तेजी से ब्रेक लगा दिया। टक्कर बचाने के चक्कर में टैंकर अनियंत्रित होकर एक कार से टकराकर सड़क पर पलट गया। इस दौरान एक अन्य कार भी टैंकर की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई। इससे कार सवार बिजौरा निवासी इमरान (28) उसमें फंस गए। टैंकर पलटने के बाद सड़क पर दूध फैल गया। सूचना पर पहुंची हाईवे पेट्रोलिंग टीम और इलाके की पुलिस मौके पर पहुंची। इमराम को कार का दरवाजा काटकर बाहर निकाला गया। इसके बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे कर हाईवे पर याताया बहाल किया गया। थानाध्यक्ष खैराबाद अनिल सिंह ने बताया कि एक दूध डेयरी का वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया था। कार भी इसकी चपेट में आ गई। क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवा दिया गया है।
बाल्टियों में भरकर दूध ले गए लोग
दूध डेयरी के टैंकर की क्षमता 26 हजार लीटर थी। टैंकर में क्षमता के सापेक्ष दूध भरा था। टैंकर पलटने के साथ टैंक फट जाने से पूरा दूध सड़क पर बह गया और सड़क के गड्ढों तक में भर गया, जिसे लोग बाल्टियों में भरकर घर ले गए। इसी कारण नेशनल हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हाईवे को खाली कराया। हादसे के बाद कार में फंसे इमरान एक कंपनी में सुपरवाइजर हैं। वह कंपनी से घर लौट रहे थे, तभी हादसा हो गया।
Trending Videos
बिहार से एक टैंकर दूध लेकर बुधवार देर रात मुरादाबाद जा रहा था। एनएच 30 पर कांसेप्ट कार शोरूम के पास टैंकर के आगे चल रहे वाहन ने अचानक तेजी से ब्रेक लगा दिया। टक्कर बचाने के चक्कर में टैंकर अनियंत्रित होकर एक कार से टकराकर सड़क पर पलट गया। इस दौरान एक अन्य कार भी टैंकर की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई। इससे कार सवार बिजौरा निवासी इमरान (28) उसमें फंस गए। टैंकर पलटने के बाद सड़क पर दूध फैल गया। सूचना पर पहुंची हाईवे पेट्रोलिंग टीम और इलाके की पुलिस मौके पर पहुंची। इमराम को कार का दरवाजा काटकर बाहर निकाला गया। इसके बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे कर हाईवे पर याताया बहाल किया गया। थानाध्यक्ष खैराबाद अनिल सिंह ने बताया कि एक दूध डेयरी का वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया था। कार भी इसकी चपेट में आ गई। क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवा दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाल्टियों में भरकर दूध ले गए लोग
दूध डेयरी के टैंकर की क्षमता 26 हजार लीटर थी। टैंकर में क्षमता के सापेक्ष दूध भरा था। टैंकर पलटने के साथ टैंक फट जाने से पूरा दूध सड़क पर बह गया और सड़क के गड्ढों तक में भर गया, जिसे लोग बाल्टियों में भरकर घर ले गए। इसी कारण नेशनल हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हाईवे को खाली कराया। हादसे के बाद कार में फंसे इमरान एक कंपनी में सुपरवाइजर हैं। वह कंपनी से घर लौट रहे थे, तभी हादसा हो गया।