{"_id":"69614baca1ede7989304c6c4","slug":"sunshine-became-a-relief-amid-the-cold-wave-sitapur-news-c-102-1-stp1002-147884-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: शीतलहर के बीच राहत बनकर खिली धूप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: शीतलहर के बीच राहत बनकर खिली धूप
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Sat, 10 Jan 2026 12:10 AM IST
विज्ञापन
छाया घना कोहरा।
विज्ञापन
सीतापुर। जिले में पिछले कई दिनों से जारी शीतलहर, गलन और कोहरे ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर रखा है। कड़ाके की सर्दी से बेहाल लोगों को शुक्रवार को खिली गुनगुनी धूप ने राहत पहुंचाई। सुबह 10 बजे से अच्छी धूप निकलने पर बाजार में चहल-पहल देखी गई। धूप ने माहौल में गर्माहट घोली तो बृहस्पतिवार के मुकाबले अधिकतम पारा दो डिग्री उछलकर शुक्रवार को 18 डिग्री पर पहुंच गया। हालांकि न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर रहा। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक शनिवार को भी धूप खिलेगी। इससे पारे में मामूली बढ़त आ सकती है। हालांकि, शीतलहर से फिलहाल राहत मिलने के आसार नहीं हैं।
बृहस्पतिवार रात से ही जिले में गलन बढ़ गई थी। शुक्रवार सुबह आठ बजे तक कोहरा होने के कारण दृश्यता बेहद कम रही, जिससे हाईवे पर वाहनों की रफ्तार सुस्त पड़ गई। गलन इतनी अधिक थी कि घरों के भीतर भी लोग ठिठुरते नजर आए। कामकाजी लोग और छात्र ऊनी कपड़ों में लिपटे दिखे। हालांकि, पछुआ हवाएं तेज हुईं तो कोहरा जल्दी छंट गया। सुबह नौ बजे आसमान साफ हुआ तो बादलों से सूरज ने झांका। सुबह 10 बजे गुनगुनी धूप निकल आई।
धूप खिलते ही लोग छतों, लॉन और पार्कों की ओर निकल पड़े। बाजारों में भी ग्राहकों की आवाजाही बढ़ गई, जिससे दुकानदारों के चेहरे खिल उठे। पिछले कई दिनों से कड़ाके की ठंड झेल रहे लोगों को दिन में अच्छी धूप निकलने पर पांच से छह घंटे तक काफी राहत मिली। सूरज ढलते ही सर्दी के तेवर फिर तल्ख हो गए। शीतलहर की गति बढ़कर 10 किमी प्रति घंटे हो गई। इससे आम जनमानस फिर ठिठुर उठा। राहत पाने के लिए लोग घरों में हीटर व बाहर अलाव के पास बैठ गए।
Trending Videos
बृहस्पतिवार रात से ही जिले में गलन बढ़ गई थी। शुक्रवार सुबह आठ बजे तक कोहरा होने के कारण दृश्यता बेहद कम रही, जिससे हाईवे पर वाहनों की रफ्तार सुस्त पड़ गई। गलन इतनी अधिक थी कि घरों के भीतर भी लोग ठिठुरते नजर आए। कामकाजी लोग और छात्र ऊनी कपड़ों में लिपटे दिखे। हालांकि, पछुआ हवाएं तेज हुईं तो कोहरा जल्दी छंट गया। सुबह नौ बजे आसमान साफ हुआ तो बादलों से सूरज ने झांका। सुबह 10 बजे गुनगुनी धूप निकल आई।
विज्ञापन
विज्ञापन
धूप खिलते ही लोग छतों, लॉन और पार्कों की ओर निकल पड़े। बाजारों में भी ग्राहकों की आवाजाही बढ़ गई, जिससे दुकानदारों के चेहरे खिल उठे। पिछले कई दिनों से कड़ाके की ठंड झेल रहे लोगों को दिन में अच्छी धूप निकलने पर पांच से छह घंटे तक काफी राहत मिली। सूरज ढलते ही सर्दी के तेवर फिर तल्ख हो गए। शीतलहर की गति बढ़कर 10 किमी प्रति घंटे हो गई। इससे आम जनमानस फिर ठिठुर उठा। राहत पाने के लिए लोग घरों में हीटर व बाहर अलाव के पास बैठ गए।