{"_id":"69614a4db289f7d6d50599b4","slug":"marriage-hall-and-park-will-be-built-on-vacant-land-in-sangat-mohalla-sitapur-news-c-102-1-stp1003-147878-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: संगत मोहल्ले में खाली पड़ी भूमि पर बनेगा बरातघर और पार्क","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: संगत मोहल्ले में खाली पड़ी भूमि पर बनेगा बरातघर और पार्क
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Sat, 10 Jan 2026 12:04 AM IST
विज्ञापन
मुआयना करते अधिकारी।
विज्ञापन
महमूदाबाद (सीतापुर)। संगत मोहल्ले में खाली पड़ी भूमि पर नगर पालिका की ओर से बरातघर और पार्क बनाया जाएगा। शुक्रवार को एसडीएम और ईओ ने भूमि को विकसित करने के लिए स्थलीय निरीक्षण किया। नगर पालिका परिषद के संगत मोहल्ले में काफी समय से अनुपयोगी पड़ी भूमि पर कूड़े के ढेर लगे हैं। आबादी के बीच होने के चलते नगर पालिका ने इस भूमि को विकसित करने की तैयारी की है।
भूमि के एक हिस्से पर बरातघर का निर्माण कराया जाएगा। शेष हिस्से में पालिका वेंडिंग जोन और पार्क विकसित करेगी। बीच में एक छोटा तालाब भी बनाया जाएगा। इससे यहां मॉर्निग वॉक करने वालों को फायदा मिलेगा। शुक्रवार को एसडीएम बीके सिंह व ईओ पवन किशोर ने जमीन का निरीक्षण किया।
ईओ पवन किशोर ने बताया कि जमीन पर नागरिक सुविधाएं विकसित करने का काम किया जाएगा। वेंडिंग जोन और एक पार्क बनाकर नागरिकों को समर्पित करने की तैयारी है। विस्तृत योजना तैयार करने के लिए निरीक्षण किया गया है। इस दौरान लेखपाल पूर्णेंद्र प्रकाश, सभासद सुनील मौर्य, आसिफ, बदर अहमद आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
भूमि के एक हिस्से पर बरातघर का निर्माण कराया जाएगा। शेष हिस्से में पालिका वेंडिंग जोन और पार्क विकसित करेगी। बीच में एक छोटा तालाब भी बनाया जाएगा। इससे यहां मॉर्निग वॉक करने वालों को फायदा मिलेगा। शुक्रवार को एसडीएम बीके सिंह व ईओ पवन किशोर ने जमीन का निरीक्षण किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ईओ पवन किशोर ने बताया कि जमीन पर नागरिक सुविधाएं विकसित करने का काम किया जाएगा। वेंडिंग जोन और एक पार्क बनाकर नागरिकों को समर्पित करने की तैयारी है। विस्तृत योजना तैयार करने के लिए निरीक्षण किया गया है। इस दौरान लेखपाल पूर्णेंद्र प्रकाश, सभासद सुनील मौर्य, आसिफ, बदर अहमद आदि मौजूद रहे।