{"_id":"69614af2b62e9a9b0a055937","slug":"bulldozer-hit-four-shops-sitapur-news-c-102-1-stp1002-147898-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: चार दुकानों पर चला बुलडोजर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: चार दुकानों पर चला बुलडोजर
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Sat, 10 Jan 2026 12:07 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सीतापुर। शहर में शुक्रवार को एक बार फिर बुलडोजर गरजा। सिटी स्टेशन मार्ग पर चार दुकानों को बुलडोजर की मदद से ढहा दिया गया। सड़क चौड़ीकरण व नाला निर्माण कार्य में ये दुकानें बाधा बन रही थीं। एक सप्ताह से लगातार प्रयास के बाद भी दुकानदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाया तो पीडब्ल्यूडी को बुलडोजर से कार्रवाई करनी पड़ी।
शहर में कोट चौराहे से सिटी स्टेशन तक सड़क का चौड़ीकरण कार्य चल रहा है। सड़क 10 मीटर चौड़ी की जानी है। फुटपाथ और नाले का भी निर्माण किया जाना है। इसे लेकर लोक निर्माण विभाग ने पूर्व में सड़क के दोनों तरफ सात-सात मीटर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे।
कई लोगों ने अतिक्रमण हटा भी लिया था। कुछ लोग बार-बार कहने पर भी अतिक्रमण नहीं हटा रहे थे। लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता दिवाकर नाथ गौतम ने बताया कि अतिक्रमण की जद में आ रही दुकानें हटाने के लिए एक सप्ताह से प्रयास किया जा रहा था। इसके बाद भी दुकानें नहीं हटाने पर काम बाधित होते देख बुलडोजर से अतिक्रमण ध्वस्त कराया गया है।
Trending Videos
शहर में कोट चौराहे से सिटी स्टेशन तक सड़क का चौड़ीकरण कार्य चल रहा है। सड़क 10 मीटर चौड़ी की जानी है। फुटपाथ और नाले का भी निर्माण किया जाना है। इसे लेकर लोक निर्माण विभाग ने पूर्व में सड़क के दोनों तरफ सात-सात मीटर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कई लोगों ने अतिक्रमण हटा भी लिया था। कुछ लोग बार-बार कहने पर भी अतिक्रमण नहीं हटा रहे थे। लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता दिवाकर नाथ गौतम ने बताया कि अतिक्रमण की जद में आ रही दुकानें हटाने के लिए एक सप्ताह से प्रयास किया जा रहा था। इसके बाद भी दुकानें नहीं हटाने पर काम बाधित होते देख बुलडोजर से अतिक्रमण ध्वस्त कराया गया है।