{"_id":"68c462d5333852c43c097243","slug":"deaths-are-happening-in-the-village-the-health-department-is-limited-to-surveys-only-sitapur-news-c-102-1-slko1053-140189-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: गांव में हो रही मौतें, केवल सर्वे तक सीमित स्वास्थ्य विभाग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: गांव में हो रही मौतें, केवल सर्वे तक सीमित स्वास्थ्य विभाग
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Fri, 12 Sep 2025 11:43 PM IST
विज्ञापन

कुतुबनगर में बच्चों को टीके लगातीं स्वास्थ्यकर्मी।
विज्ञापन
कल्ली चौराहा(सीतापुर)। इलाके के बक्यैना गांव में बुखार से मौतें हो रही हैं। 20 से अधिक लोग बीमार चल रहे हैं। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग संजीदा नहीं है। स्वास्थ्य विभाग की शुक्रवार को टीम पहुंची, लेकिन वह केवल सर्वे तक ही सीमित रह गई। गांव में न तो मरीजों की मलेरिया व डेंगू की जांच हुई और न ही किसी को दवा दी गई। मजबूर मरीज झोलाछाप से इलाज करवा रहे हैं।
गोंदलामाऊ के बक्यैना गांव में बृहस्पतिवार को बुखार के चलते रुचि की मौत हो गई थी। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शुक्रवार को गांव में मरीजों का सर्वे करवाया गया। एएनएम क्रांति अवस्थी, आशा प्रीति तिवारी, रूपरानी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता ने सर्वे किया। इस सर्वे में गांव में सिर्फ 13 लोग बीमार मिले हैं। इनमें कमला देवी (42), मिश्री (6), बिशाल (26), राधिका (65), ईशू (9), सुभाष (8), माया (03), जगदीश (50), सहेली (30), मोहिनी (31), चंदशेखर (35), रितिक राज (7) व अंशिका (13) शामिल हैं। इन लोगों को कई दिन से बुखार आ रहा है। सर्वे टीम ने गांव में न तो किसी को दवाई दी और न किसी की जांच की। सर्वे कराकर पल्ला झाड़ लिया गया। वहीं, अशोक ने बताया कि एक बेटी और बेटा है। बेटी की मौत हो गई। उसके बाद भी गांव में दवाई का वितरण नहीं कराया गया। इस बात से गांव में आक्रोश फैला हुआ हैं।
औरंगाबाद में पहुंचे सीएमओ, जाना हाल
सीएमओ डॉ. सुरेश कुमार व सीएचसी अधीक्षक गोंदलामऊ डॉ. धीरज मिश्रा ने शुक्रवार को औरंगाबाद गांव का भ्रमण किया। सीएमओ ने एएनएम सेंटर पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर को देखा। साफ-सफाई के प्रति लोगों को जागरूक किया। सीएमओ ने ग्रामीणों से सरकारी नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में ही जांच कराने की अपील की। शिविर में 12 लोगों की जांच की गई। 35 मरीज देखे गए। एडीओ पंचायत राजेश कुमार व ग्राम विकास अधिकारी रमाकांत ने गांव में भ्रमण कर चल रहे सफाई कार्य को देखा। इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए।

Trending Videos
गोंदलामाऊ के बक्यैना गांव में बृहस्पतिवार को बुखार के चलते रुचि की मौत हो गई थी। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शुक्रवार को गांव में मरीजों का सर्वे करवाया गया। एएनएम क्रांति अवस्थी, आशा प्रीति तिवारी, रूपरानी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता ने सर्वे किया। इस सर्वे में गांव में सिर्फ 13 लोग बीमार मिले हैं। इनमें कमला देवी (42), मिश्री (6), बिशाल (26), राधिका (65), ईशू (9), सुभाष (8), माया (03), जगदीश (50), सहेली (30), मोहिनी (31), चंदशेखर (35), रितिक राज (7) व अंशिका (13) शामिल हैं। इन लोगों को कई दिन से बुखार आ रहा है। सर्वे टीम ने गांव में न तो किसी को दवाई दी और न किसी की जांच की। सर्वे कराकर पल्ला झाड़ लिया गया। वहीं, अशोक ने बताया कि एक बेटी और बेटा है। बेटी की मौत हो गई। उसके बाद भी गांव में दवाई का वितरण नहीं कराया गया। इस बात से गांव में आक्रोश फैला हुआ हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
औरंगाबाद में पहुंचे सीएमओ, जाना हाल
सीएमओ डॉ. सुरेश कुमार व सीएचसी अधीक्षक गोंदलामऊ डॉ. धीरज मिश्रा ने शुक्रवार को औरंगाबाद गांव का भ्रमण किया। सीएमओ ने एएनएम सेंटर पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर को देखा। साफ-सफाई के प्रति लोगों को जागरूक किया। सीएमओ ने ग्रामीणों से सरकारी नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में ही जांच कराने की अपील की। शिविर में 12 लोगों की जांच की गई। 35 मरीज देखे गए। एडीओ पंचायत राजेश कुमार व ग्राम विकास अधिकारी रमाकांत ने गांव में भ्रमण कर चल रहे सफाई कार्य को देखा। इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए।