{"_id":"68c3151c815dc8a82305a081","slug":"leopard-seen-in-raghunathpur-tenduwa-village-sitapur-news-c-102-1-stp1003-140092-2025-09-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: रघुनाथपुर तेंदुवा गांव में दिखा तेंदुआ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: रघुनाथपुर तेंदुवा गांव में दिखा तेंदुआ
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Thu, 11 Sep 2025 11:59 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
गोंदलामऊ (सीतापुर)। रघुनाथपुर तेंदुवा गांव में बुधवार रात तेंदुआ दिखने से हड़कंप मच गया। यहां करीब 10 दिन पहले भी तेंदुआ दिखा था। इससे ग्रामीण भयभीत हैं।
गोमती नदी से कुछ दूरी पर बसे रघुनाथपुर तेंदुवा निवासी परशुराम बुधवार रात करीब 10 अपने खेत में खड़ी दलहन की फसल की रखवाली करने गए थे।
उन्होंने बताया कि जब वह खेत से करीब 100 मीटर दूर थे तो टार्च की रोशनी में तेंदुआ दिखने से वह काफी डर गए। गांव की ओर भागे। भागते समय उन्होंने शोर भी मचाया। शोर सुनकर गांव के लोग लाठी-डंडे लेकर दौड़ पड़े। ग्रामीणों के पहुंचने पर परशुराम सभी के साथ खेत की ओर गए लेकिन तब तक तेंदुआ वहां से जा चुका था। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। मौके पर वन दरोगा अनिल यादव ने पगचिह्नों को देखा और तेंदुआ होने की पुष्टि की। उन्होंने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी। ग्रामीणों ने बताया कि करीब 10 दिन पहले जंगली जानवर ने मवेशियों को निवाला बनाया था।
ग्रामीणों ने बताया कि रघुनाथपुर तेंदुवा, उर्दहा, ककरघटा, बैसौली, खेउटा, रामपुर आदि नदी किनारे बसे गांवों में बाघ व तेंदुए की लगातार चहलकदमी बनी हुई है। वन दरोगा अनिल यादव ने बताया कि कॉम्बिंग के लिए टीम गठित की गई है।

Trending Videos
गोमती नदी से कुछ दूरी पर बसे रघुनाथपुर तेंदुवा निवासी परशुराम बुधवार रात करीब 10 अपने खेत में खड़ी दलहन की फसल की रखवाली करने गए थे।
उन्होंने बताया कि जब वह खेत से करीब 100 मीटर दूर थे तो टार्च की रोशनी में तेंदुआ दिखने से वह काफी डर गए। गांव की ओर भागे। भागते समय उन्होंने शोर भी मचाया। शोर सुनकर गांव के लोग लाठी-डंडे लेकर दौड़ पड़े। ग्रामीणों के पहुंचने पर परशुराम सभी के साथ खेत की ओर गए लेकिन तब तक तेंदुआ वहां से जा चुका था। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। मौके पर वन दरोगा अनिल यादव ने पगचिह्नों को देखा और तेंदुआ होने की पुष्टि की। उन्होंने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी। ग्रामीणों ने बताया कि करीब 10 दिन पहले जंगली जानवर ने मवेशियों को निवाला बनाया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों ने बताया कि रघुनाथपुर तेंदुवा, उर्दहा, ककरघटा, बैसौली, खेउटा, रामपुर आदि नदी किनारे बसे गांवों में बाघ व तेंदुए की लगातार चहलकदमी बनी हुई है। वन दरोगा अनिल यादव ने बताया कि कॉम्बिंग के लिए टीम गठित की गई है।