{"_id":"693b116f7f560101d00be624","slug":"panchayat-secretary-suspended-after-computer-found-faulty-in-the-building-sitapur-news-c-102-1-slko1037-145978-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: पंचायत भवन में कंप्यूटर खराब मिलने पर सचिव निलंबित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: पंचायत भवन में कंप्यूटर खराब मिलने पर सचिव निलंबित
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Fri, 12 Dec 2025 12:16 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सीतापुर। सिधौली के पंचायत भवन जटहा में अव्यवस्थाएं मिलने पर डीएम के निर्देश पर ग्राम पंचायत अधिकारी आरती यादव को निलंबित कर दिया गया है। बृहस्पतिवार को डीपीआरओ डॉ. निरीश चंद्र साहू ने ग्राम पंचायत अधिकारी आरती यादव का निलंबन आदेश जारी किया। उन्होंने बताया कि डीएम ने 10 दिसंबर को पंचायत भवन जटहा का निरीक्षण किया था।
इस दौरान पंचायत सहायिका के कक्ष में माॅनीटर और यूपीएस मेज पर रखा हुआ था। दोनों उपकरण कई माह से खराब अवस्था थे। वहीं, पंचायत भवन में कोई फर्नीचर भी नहीं मिला था। पूछने पर पंचायत सहायिका शिवानी ने बताया था कि ग्राम पंचायत अधिकारी आरती यादव अपने कार्यों के क्रियान्वयन में उदासीनता बरतती हैं। सचिव आरती यादव इस संबंध में कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाईं।
इस पर डीएम ने पर्यवेक्षणीय कार्यों में शिथिलता बरतने पर उन्हें निलंबित करने का निर्देश दिया था। निलंबन अवधि में सचिव आरती यादव सिधौली ब्लॉक से संबद्ध रहेंगी। एडीओ पंचायत लहरपुर रामकिशोर इस मामले की अग्रिम जांच करेंगे।
Trending Videos
इस दौरान पंचायत सहायिका के कक्ष में माॅनीटर और यूपीएस मेज पर रखा हुआ था। दोनों उपकरण कई माह से खराब अवस्था थे। वहीं, पंचायत भवन में कोई फर्नीचर भी नहीं मिला था। पूछने पर पंचायत सहायिका शिवानी ने बताया था कि ग्राम पंचायत अधिकारी आरती यादव अपने कार्यों के क्रियान्वयन में उदासीनता बरतती हैं। सचिव आरती यादव इस संबंध में कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस पर डीएम ने पर्यवेक्षणीय कार्यों में शिथिलता बरतने पर उन्हें निलंबित करने का निर्देश दिया था। निलंबन अवधि में सचिव आरती यादव सिधौली ब्लॉक से संबद्ध रहेंगी। एडीओ पंचायत लहरपुर रामकिशोर इस मामले की अग्रिम जांच करेंगे।