{"_id":"697e4ebf11866e2a5f0da467","slug":"ran-for-five-days-but-still-couldnt-improve-my-name-sitapur-news-c-102-1-stp1003-149275-2026-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: पांच दिन दौड़े फिर भी नहीं सुधर सका नाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: पांच दिन दौड़े फिर भी नहीं सुधर सका नाम
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Sun, 01 Feb 2026 12:19 AM IST
विज्ञापन
कैंप में मौजूद लोग।
विज्ञापन
सीतापुर। नाम सुधारने के लिए पांच दिनों से ब्लॉक के चक्कर लगा रहे हैं, कोई अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है। अभी कितने दिन और दौड़ लगानी पड़ेगी पता नहीं। यह दर्द पिसावां के बहुबनी की अनीता ने मतदाता सूची में सुधार के तहत आयोजित विशेष अभियान में बयां किया। अनीता ने बताया कि नोटिस मिलने के बाद लखीमपुर से मायके का परिवार रजिस्टर मंगवाया, लेकिन नाम में अंतर के कारण पांच दिनों से चक्कर काटने के बावजूद कार्य नहीं हो पाया है। ऐसे ही कई और मतदाता परेशान नजर आए।
एसआईआर को लेकर शनिवार को विशेष अभियान चलाया गया, इसमें जिन मतदाताओं को नोटिस जारी की गई थी, उन्होंने संबंधित कागजात जमा किए। नए मतदाताओं द्वारा फार्म छह भरा गया। अभियान के दौरान बूथों पर भारी भीड़ उमड़ी।
बूथों पर अव्यवस्थाओं के चलते ग्रामीणों को, खासकर महिलाओं को काफी दिक्कत हुई। सकरन में महिलाएं अपने मायके के प्रमाण से जुड़े निर्धारित कागजात जमा करने ब्लॉक पहुंचीं महिलाओं को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ा।
बीडीओ श्रीश कुमार गुप्ता ने बताया कि जिनका विवाह 2003 से पहले हुआ था, उन महिलाओं के पास मायके का कोई प्रमाण नहीं मिल पाने की वजह से उनको दिक्कत हो रही है। पिसावां में बहुबनी की अनीता ने बताया कि नोटिस मिलने के बाद लखीमपुर से मायके का परिवार रजिस्टर मंगवाया, लेकिन नाम में अंतर के कारण पांच दिनों से चक्कर काटने के बावजूद कार्य नहीं हो पाया है। समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।
इसी तरह कपसा के राम बरन ने कहा कि आधार और अन्य दस्तावेजों में नाम का अंतर है। आधार भी संशोधित नहीं हो रहा है। लहरपुर के टांडा सालार बूथ संख्या 13 पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने 25 नए मतदाताओं को जोड़ा। प्राथमिक विद्यालय केशरीगंज में सात मतदाताओं ने, प्राथमिक विद्यालय बदायूं टोला बूथ संख्या 7 पर 10 मतदाताओं ने, खेमकरण इंटर कॉलेज बूथ संख्या 45 पर छह ग्रातीणों ने फार्म छह दाखिल किया।
Trending Videos
एसआईआर को लेकर शनिवार को विशेष अभियान चलाया गया, इसमें जिन मतदाताओं को नोटिस जारी की गई थी, उन्होंने संबंधित कागजात जमा किए। नए मतदाताओं द्वारा फार्म छह भरा गया। अभियान के दौरान बूथों पर भारी भीड़ उमड़ी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बूथों पर अव्यवस्थाओं के चलते ग्रामीणों को, खासकर महिलाओं को काफी दिक्कत हुई। सकरन में महिलाएं अपने मायके के प्रमाण से जुड़े निर्धारित कागजात जमा करने ब्लॉक पहुंचीं महिलाओं को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ा।
बीडीओ श्रीश कुमार गुप्ता ने बताया कि जिनका विवाह 2003 से पहले हुआ था, उन महिलाओं के पास मायके का कोई प्रमाण नहीं मिल पाने की वजह से उनको दिक्कत हो रही है। पिसावां में बहुबनी की अनीता ने बताया कि नोटिस मिलने के बाद लखीमपुर से मायके का परिवार रजिस्टर मंगवाया, लेकिन नाम में अंतर के कारण पांच दिनों से चक्कर काटने के बावजूद कार्य नहीं हो पाया है। समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।
इसी तरह कपसा के राम बरन ने कहा कि आधार और अन्य दस्तावेजों में नाम का अंतर है। आधार भी संशोधित नहीं हो रहा है। लहरपुर के टांडा सालार बूथ संख्या 13 पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने 25 नए मतदाताओं को जोड़ा। प्राथमिक विद्यालय केशरीगंज में सात मतदाताओं ने, प्राथमिक विद्यालय बदायूं टोला बूथ संख्या 7 पर 10 मतदाताओं ने, खेमकरण इंटर कॉलेज बूथ संख्या 45 पर छह ग्रातीणों ने फार्म छह दाखिल किया।
