{"_id":"69541e75919166b9850991d7","slug":"the-importance-of-scouting-and-guiding-has-increased-in-the-changing-social-environment-sitapur-news-c-102-1-stp1002-147270-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: बदलते सामाजिक परिवेश में बढ़ा स्काउट गाइड का महत्व","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: बदलते सामाजिक परिवेश में बढ़ा स्काउट गाइड का महत्व
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Wed, 31 Dec 2025 12:18 AM IST
विज्ञापन
महमूदाबाद में स्काउट गाइड के प्रशिक्षण शिविर में मौजूद प्रशिक्षणार्थी व अन्य।
विज्ञापन
महमूदाबाद (सीतापुर)। स्काउट और गाइड हमें हर समय तैयार रहने के साथ दूसरों व स्वयं के प्रति कर्तव्य का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने के लिए प्रेरित करता है। यह हम सबको वफादार, भरोसेमंद, विनम्र, अनुशासित, प्रकृति प्रेमी, साहसी और मितव्ययी होना सिखाता है। आज के बदलते सामाजिक परिवेश में स्काउट गाइड का महत्व और बढ़ गया है। स्काउट गाइड विश्वसनियता को बढ़ाने वाला संगठन है। ये बातें भारत स्काउट एवं गाइड उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में संकटा देवी धाम के सत्संग भवन में आयोजित सात दिवसीय बेसिक कोर्स प्रशिक्षण शिविर के पांचवें दिन प्रशिक्षुकों को संबाेधित करते हुए एलओसी स्काउट राजेन्द्र त्रिपाठी ने कहीं।
उन्होंने शिविर की व्यवस्थाओं एवं गतिविधियों की सराहना की। कार्यक्रम की शुरुआत बीपी सिक्स अभ्यास से हुई। प्रशिक्षणार्थियों को हाइक के बारे में बताते हुए अलग-अलग स्थानों पर ले जाया गया। इस दौरान बिना बर्तन के खाना बनाना, अपने अनुसार लोगों का स्वागत करना, टोली के हिसाब से बनाए गए भोजन को प्रशिक्षक के सामने परोसना आदि गतिविधियां कराई गईं। शिविर संचालिका गाइड शशिबाला व मालती वर्मा, शिविर संचालक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण कार्य संपन्न हुआ।
सहायक प्रशिक्षक के रूप में स्काउट दीपक राठौर, संजय कश्यप, मदन मोहन त्रिवेदी, मनोज यादव तथा कब प्रशिक्षक पुष्पराज, आकांक्षा सिंह एवं निवेदिता द्वारा समस्त शिविरार्थियों को विभिन्न गतिविधियों का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। शिविर का निरीक्षण जिला मुख्यायुक्त रमेश बाजपेयी विरल ने किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को मन लगाकर प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सहायक जिला आयुक्त महमूदाबाद अनिल बंशवार एवं सहायक जिला आयुक्त बिसवां रूपेश अवस्थी सहित बड़ी संख्या में प्रशिक्षु मौजूद रहे।
Trending Videos
उन्होंने शिविर की व्यवस्थाओं एवं गतिविधियों की सराहना की। कार्यक्रम की शुरुआत बीपी सिक्स अभ्यास से हुई। प्रशिक्षणार्थियों को हाइक के बारे में बताते हुए अलग-अलग स्थानों पर ले जाया गया। इस दौरान बिना बर्तन के खाना बनाना, अपने अनुसार लोगों का स्वागत करना, टोली के हिसाब से बनाए गए भोजन को प्रशिक्षक के सामने परोसना आदि गतिविधियां कराई गईं। शिविर संचालिका गाइड शशिबाला व मालती वर्मा, शिविर संचालक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण कार्य संपन्न हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
सहायक प्रशिक्षक के रूप में स्काउट दीपक राठौर, संजय कश्यप, मदन मोहन त्रिवेदी, मनोज यादव तथा कब प्रशिक्षक पुष्पराज, आकांक्षा सिंह एवं निवेदिता द्वारा समस्त शिविरार्थियों को विभिन्न गतिविधियों का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। शिविर का निरीक्षण जिला मुख्यायुक्त रमेश बाजपेयी विरल ने किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को मन लगाकर प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सहायक जिला आयुक्त महमूदाबाद अनिल बंशवार एवं सहायक जिला आयुक्त बिसवां रूपेश अवस्थी सहित बड़ी संख्या में प्रशिक्षु मौजूद रहे।
