{"_id":"69249901cf718c2c010362a5","slug":"680-boxes-of-english-liquor-recovered-sonbhadra-news-c-194-1-son1018-137849-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonebhadra News: 680 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonebhadra News: 680 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद
विज्ञापन
विज्ञापन
सोनभद्र/दुद्धी। बिहार से मिली सूचना पर दुद्धी कोतवाली पुलिस ने सोमवार को यूपी-झारखंड सीमा पर कादल गांव के पास 680 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी। यह शराब धान की भूसी और लकड़ी के बुरादे में छिपाकर ट्रक से झारखंड होते हुए बिहार ले जाई जा रही थी। जांच में चावल की बिल्टी (बिल) के जरिये शराब का परिवहन पाया गया। चालक बभूता राम को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में वाहन के मालिक को भी नामजद किया गया। पंजाब से बिहार तक फैले तस्करी के इस नेटवर्क से कौन-कौन जुड़े हैं, इसका पता लगाया जा रहा है। एसपी ने पुलिस टीम को 10 हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की है।
अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ तिवारी ने दुद्धी कोतवाली में बताया कि बिहार के मद्य निषेध ब्यूरो की तरफ से सूचना मिली कि रेणुकूट की तरफ से शराब लदा ट्रक झारखंड जा रहा है। इस पर एसपी अभिषेक वर्मा ने टीम बनाकर कार्रवाई का निर्देश दिया। टीम ने कादल गांव के पास ट्रक को रोककर जांच की तो धान की भूसी और लकड़ी के बुरादे में छिपाकर रखी गई 680 पेटी शराब बरामद हुई। इसकी कीमत एक करोड़ रुपये है।
यह शराब कुल 15120 शीशी (6085.44 लीटर) थी। अधिकारियों को अवगत कराने के बाद चालक बभूता राम निवासी उतरीडेर डेराना, रामरस, बाड़मेर, राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया गया। उसने बताया कि ट्रक संजय सिंह देवड़ा निवासी रतलाम/चित्तौड़गढ़ राजस्थान की है। उन्होंने पंजाब में इसे लोड कराया था। वाहन मालिक ने चावल की बिल्टी उपलब्ध कराई थी। कहा था कि रास्ते में कोई रोके तो इसे दिखाकर बता देना कि ट्रक में चावल लदा है। शराब को झारखंड होते हुए बिहार ले जाया जाना था। वहां पहुंचने पर फोन पर सूचना मिलती कि इसे कहां पहुंचाना है।
लगा दिया जाता है नकली बारकोड
एएसपी ने बताया कि तस्करी में प्रयुक्त शराब का बारकोड हटाकर उस पर नकली बारकोड लगा दिया जाता है, ताकि उसके बारे में सही जानकारी न मिल पाए। बिहार में शराबबंदी के कारण अच्छी कीमत मिलती है। इस कारण पंजाब से बिहार के लिए शराब तस्करी जारी है। पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए आरोपी ने भी कई बार शराब झारखंड के रास्ते बिहार पहुंचाने की बात स्वीकार की। एएसपी ने बताया कि चालक का चालान कर दिया गया है। वाहन स्वामी को नामजद करते हुए गिरोह से जुड़े लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
Trending Videos
अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ तिवारी ने दुद्धी कोतवाली में बताया कि बिहार के मद्य निषेध ब्यूरो की तरफ से सूचना मिली कि रेणुकूट की तरफ से शराब लदा ट्रक झारखंड जा रहा है। इस पर एसपी अभिषेक वर्मा ने टीम बनाकर कार्रवाई का निर्देश दिया। टीम ने कादल गांव के पास ट्रक को रोककर जांच की तो धान की भूसी और लकड़ी के बुरादे में छिपाकर रखी गई 680 पेटी शराब बरामद हुई। इसकी कीमत एक करोड़ रुपये है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह शराब कुल 15120 शीशी (6085.44 लीटर) थी। अधिकारियों को अवगत कराने के बाद चालक बभूता राम निवासी उतरीडेर डेराना, रामरस, बाड़मेर, राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया गया। उसने बताया कि ट्रक संजय सिंह देवड़ा निवासी रतलाम/चित्तौड़गढ़ राजस्थान की है। उन्होंने पंजाब में इसे लोड कराया था। वाहन मालिक ने चावल की बिल्टी उपलब्ध कराई थी। कहा था कि रास्ते में कोई रोके तो इसे दिखाकर बता देना कि ट्रक में चावल लदा है। शराब को झारखंड होते हुए बिहार ले जाया जाना था। वहां पहुंचने पर फोन पर सूचना मिलती कि इसे कहां पहुंचाना है।
लगा दिया जाता है नकली बारकोड
एएसपी ने बताया कि तस्करी में प्रयुक्त शराब का बारकोड हटाकर उस पर नकली बारकोड लगा दिया जाता है, ताकि उसके बारे में सही जानकारी न मिल पाए। बिहार में शराबबंदी के कारण अच्छी कीमत मिलती है। इस कारण पंजाब से बिहार के लिए शराब तस्करी जारी है। पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए आरोपी ने भी कई बार शराब झारखंड के रास्ते बिहार पहुंचाने की बात स्वीकार की। एएसपी ने बताया कि चालक का चालान कर दिया गया है। वाहन स्वामी को नामजद करते हुए गिरोह से जुड़े लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।