{"_id":"6924997a00b74b840c025d8c","slug":"newborn-baby-girl-found-thrown-in-pigeon-pea-field-sonbhadra-news-c-194-1-son1018-137861-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonebhadra News: अरहर के खेत में फेंकी मिली नवजात बच्ची","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonebhadra News: अरहर के खेत में फेंकी मिली नवजात बच्ची
विज्ञापन
विज्ञापन
सोनभद्र। शाहगंज थाना क्षेत्र के ओबराडीह में सोमवार की दोपहर बाद अरहर के खेत में नवजात बच्ची फेंकी मिली। पुलिस की सूचना पर चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम उसे लेकर थाने पहुंची। जरूरी औपचारिकता पूरी करने के बाद उसे मेडिकल काॅलेज स्थित एसएनसीयू लेकर पहुंची। वहां उसका उपचार-देखभाल की जा रही है। 27 दिन के भीतर नवजात बच्ची मिलने की यह दूसरी घटना है।
शाहगंज क्षेत्र के ओबराडीह गांव में दोपहर ढाई बजे कुछ लोग खेत की तरफ गए थे। अरहर के खेत से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। नजदीक जाकर देखा तो नवजात पड़ी थी। ग्रामीणों ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस के जरिये इसकी जानकारी चाइल्ड हेल्पलाइन को दी गई। जिला समन्वयक मुकेश कुमार की अगुवाई में पहुंची टीम बच्ची को लेकर शाहगंज थाने पहुंची। वहां उसे गर्म कपड़े उपलब्ध कराने के बाद मेडिकल काॅलेज स्थित एसएनसीयू ले जाया गया। जिला समन्वयक मुकेश कुमार ने बताया कि जिस वक्त बच्ची पाई गई, उससे महज दो घंटे पहले उसका जन्म होने का अनुमान है। किन हालात में उसे अरहर के खेत में छोड़ दिया गया था, यह पता नहीं चल पाया है। बच्ची स्वस्थ है। जरूरी उपचार और समुचित देखभाल के लिए उसे एसएनसीयू में भर्ती कराया गया है।
महज 27 दिन के भीतर नवजात बच्ची मिलने की यह दूसरी घटना है। 28 अक्तूबर को राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के इको प्वाइंट के पास प्री-मेच्योर बच्ची फेंकी पाई गई थी, जिसकी रविवार को उपचार के दौरान मौत हो गई।
Trending Videos
शाहगंज क्षेत्र के ओबराडीह गांव में दोपहर ढाई बजे कुछ लोग खेत की तरफ गए थे। अरहर के खेत से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। नजदीक जाकर देखा तो नवजात पड़ी थी। ग्रामीणों ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस के जरिये इसकी जानकारी चाइल्ड हेल्पलाइन को दी गई। जिला समन्वयक मुकेश कुमार की अगुवाई में पहुंची टीम बच्ची को लेकर शाहगंज थाने पहुंची। वहां उसे गर्म कपड़े उपलब्ध कराने के बाद मेडिकल काॅलेज स्थित एसएनसीयू ले जाया गया। जिला समन्वयक मुकेश कुमार ने बताया कि जिस वक्त बच्ची पाई गई, उससे महज दो घंटे पहले उसका जन्म होने का अनुमान है। किन हालात में उसे अरहर के खेत में छोड़ दिया गया था, यह पता नहीं चल पाया है। बच्ची स्वस्थ है। जरूरी उपचार और समुचित देखभाल के लिए उसे एसएनसीयू में भर्ती कराया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
महज 27 दिन के भीतर नवजात बच्ची मिलने की यह दूसरी घटना है। 28 अक्तूबर को राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के इको प्वाइंट के पास प्री-मेच्योर बच्ची फेंकी पाई गई थी, जिसकी रविवार को उपचार के दौरान मौत हो गई।