UP News: सोनभद्र में जमीन हथियाने के मामले में सीएम ने मांगी रिपोर्ट, रजिया और नन्हकी के दर्ज किए गए बयान
Sonbhadra News: जनजाति समाज की महिलाओं से शादी कर उनकी जमीनें हथियाने के मामले में सीएम योगी ने भी सख्ती दिखाई है। उन्होंने जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब की है।
विस्तार
सोनभद्र जिले में जनजाति समाज की महिलाओं से शादी कर उनकी जमीनें हथियाने के मामले को सीएम योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लिया है। अमर उजाला में छपी खबर का संज्ञान लेते हुए सीएम ने जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब की है।
डीएम बीएन सिंह के निर्देश पर एडीएम वागीश कुमार शुक्ल ने एसडीएम दुद्धी से आख्या ली। साथ ही अधिवक्ता के साथ पहुंचीं रजिया और नन्हकी के बयान दर्ज किए। दोनों के बयान में भी अनुसूचित जनजाति की जमीनें खरीदने-बेचने की बात पता चली है। जल्द ही रिपोर्ट सीएम को भेजी जाएगी।
इसे भी पढ़ें; धर्म परिवर्तन का मामला: बीमारी बढ़ाने के बाद पानी में घोलकर देते थे दवा, ठीक होने पर बताते थे चमत्कार
भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ने दो नवंबर को सीएम योगी से लोक भवन में मुलाकात की थी। उन्होंने पत्रक सौंपते हुए बताया था कि बघाडू और आसपास के क्षेत्रों में अनुसूचित जनजाति की महिलाओं से शादी रचाकर, संबंध बनाकर जनजाति समाज की जमीनें खरीदी जा रही हैं। यही नहीं, 100 रुपये के स्टांप पर उस जमीन की बिक्री कर बाहर से आए मुस्लिम परिवारों को बसाया जा रहा है।
अधिकारी बोले
डीएम के निर्देशन में मामले की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। एक-दो दिन में रिपोर्ट आगे भेज दी जाएगी। -वागीश कुमार शुक्ला, एडीएम
