{"_id":"6941b7b2f559aed2cb094a8f","slug":"consumers-enraged-by-disconnection-of-connections-surround-substation-sonbhadra-news-c-194-1-son1001-138943-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonebhadra News: कनेक्शन कटने से भड़के उपभोक्ता, उपकेंद्र घेरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonebhadra News: कनेक्शन कटने से भड़के उपभोक्ता, उपकेंद्र घेरा
विज्ञापन
रॉबर्ट्सगंज 33केवीएस विद्युत सब स्टेशन पर काशीराम आवास का बिजली कनेक्शन काटने के विरोध में एसडी
विज्ञापन
सोनभद्र। बिजली निगम की ओर से मंगलवार को नगर के कांशीराम आवास में बकाया बिल जमा नहीं करने पर कई उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। इस कार्रवाई से नाराज उपभोक्ताओं ने सब स्टेशन का घेराव कर प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाओं ने बिजली निगम के कर्मचारियों पर अभद्रता का भी आरोप लगाया।
बिजली निगम की टीम ने मंगलवार को कांशीराम आवास में बकाया बिल की वसूली के लिए अभियान चलाया। इस दौरान बिल जमा नहीं करने पर करीब सौ से ज्यादा परिवारों के कनेक्शन काट दिए गए। जांच के दौरान घर में दाखिल होने को लेकर कर्मचारियों और रहवासियों के बीच हाथापाई और नोंकझोक भी हुई। इसके बाद बड़ी संख्या में लोगों ने बिजली उपकेंद्र का घेराव किया। आरोप था कि उन्हें बिल की जानकारी नहीं दी जाती है। कनेक्शन काटने के दौरान महिलाओं के साथ अभद्रता की गई। उपभोक्ताओं का आरोप है कि अभियान के दौरान जेई ने अभद्रता की। उन्होंने बिजली आपूर्ति बहाल करने और कनेक्शन जोड़े जाने की मांग करते हुए निगम के खिलाफ नारेबाजी की। उपकेंद्र घेराव की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और स्थिति को संभाला। पुलिस और बिजली निगम के अधिकारियों ने उपभोक्ताओं को समझाने का प्रयास किया और समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। एक सप्ताह में बिजली बिल को जमा कराने सहित अन्य बिंदुओं पर सहमति के बाद बिजली निगम ने कनेक्शन जोड़ने पर सहमति प्रदान की।
-- --
मामले की सूचना पर स्थानीय चौकी पुलिस मौके पर पहुंची थी। लोगों को समझा-बुझाकर घर भेज दिया गया। बिजली निगम की ओर से मामले के समाधान के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है। इस संबंध में किसी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है। - माधव सिंह, प्रभारी निरीक्षक, राॅबर्ट्सगंज।
Trending Videos
बिजली निगम की टीम ने मंगलवार को कांशीराम आवास में बकाया बिल की वसूली के लिए अभियान चलाया। इस दौरान बिल जमा नहीं करने पर करीब सौ से ज्यादा परिवारों के कनेक्शन काट दिए गए। जांच के दौरान घर में दाखिल होने को लेकर कर्मचारियों और रहवासियों के बीच हाथापाई और नोंकझोक भी हुई। इसके बाद बड़ी संख्या में लोगों ने बिजली उपकेंद्र का घेराव किया। आरोप था कि उन्हें बिल की जानकारी नहीं दी जाती है। कनेक्शन काटने के दौरान महिलाओं के साथ अभद्रता की गई। उपभोक्ताओं का आरोप है कि अभियान के दौरान जेई ने अभद्रता की। उन्होंने बिजली आपूर्ति बहाल करने और कनेक्शन जोड़े जाने की मांग करते हुए निगम के खिलाफ नारेबाजी की। उपकेंद्र घेराव की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और स्थिति को संभाला। पुलिस और बिजली निगम के अधिकारियों ने उपभोक्ताओं को समझाने का प्रयास किया और समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। एक सप्ताह में बिजली बिल को जमा कराने सहित अन्य बिंदुओं पर सहमति के बाद बिजली निगम ने कनेक्शन जोड़ने पर सहमति प्रदान की।
विज्ञापन
विज्ञापन
मामले की सूचना पर स्थानीय चौकी पुलिस मौके पर पहुंची थी। लोगों को समझा-बुझाकर घर भेज दिया गया। बिजली निगम की ओर से मामले के समाधान के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है। इस संबंध में किसी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है। - माधव सिंह, प्रभारी निरीक्षक, राॅबर्ट्सगंज।
