सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Sonebhadra News ›   Father of cough syrup kingpin Shubham arrested Sonbhadra police breakthrough he was trying to escape

UP: कफ तस्करी...इंटरनेशनल हवाई अड्डे से सरगना शुभम के पिता को दबोचा, दुबई भागने की फिराक में था; दबिश जारी

अमर उजाला नेटवर्क, सोनभद्र। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Sun, 30 Nov 2025 03:06 PM IST
सार

Sonbhadra News: यूपी पुलिस ने कफ सिरप के सरगना शुभम जायसवाल के पिता को गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोलकाता से सोनभद्र लाया जाएगा। यहीं पर उससे पूछताछ की जाएगी।

विज्ञापन
Father of cough syrup kingpin Shubham arrested Sonbhadra police breakthrough he was trying to escape
भोला प्रसाद को किया गिरफ्तार। - फोटो : पुलिस
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Cough Syrup Case: सोनभद्र एसआईटी ने कफ तस्कर गिरोह के मुख्य सरगना शुभम जायसवाल के पिता भोला प्रसाद को पश्चिम बंगाल के नेताजी सुभाषचंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से दबोच लिया है। बेटे शुभम की तरह वह भी दमदम स्थित एयरपोर्ट के जरिए दुबई के लिए उड़ान भरने के फिराक में पड़ा हुआ था।

Trending Videos


एक माह से एसआईटी उसके पीछे पड़ी हुई थी। हर बाद टीम के पहुंचने से पहले वह लोकेशन बदल देता था। आखिरकार रविवार की देापहर बाद उसे उत्तर 24 परगना जिले में स्थित एयरपोर्ट से दबोच लिया गया। टीम स्थानीय पुलिस को सूचित करने के साथ ही आरोपी को ट्राजिंट रिमांड पर लेने की प्रक्रिया में जुटी हुई थी। सोमवार को टीम आरोपी को लेकर सोनभद्र पहुंच सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


बताते चलें कि गाजियाबाद में कफ सिरप की बड़ी खेप मिलने के साथ ही मुख्य सरगना के तौर पर मेरठ के रहने वाले आसिफ, वारिस और वाराणसी के शुभम का नाम सामने आया था। आसिफ जहां दुबई से अंतर्राष्ट्रीय तस्करी का काम संभाल रहा था। वहीं वारिस पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश सीमा पर सिरप लदे ट्रकों को पार कराने और शुभम भारत में फैले तस्करी के नेटवर्क को संभालने में लगा हुआ था।

Father of cough syrup kingpin Shubham arrested Sonbhadra police breakthrough he was trying to escape
अमित सिंह टाटा और शुभम जायसवाल। - फोटो : संवाद

तस्करी के इस केारोबार पर किसी की नजर न पड़ने पाए इसके लिए शुभम ने पिता भोला के नाम पर रांची के पते पर शैली ट्रेडर्स नामक फर्म का पंजीयन करा रखा था। इसके जरिए वह पूर्वांचल सहित पूरे यूपी में सिरप आपूर्ति की फर्जी बिलिग दर्शाने में लगा हुआ था।

पिछले दिनों वाराणसी में जांच के दौरान जैसे ही शुभम के पिता भोला के नाम शैली ट्रेडर्स के पंजीयन की जानकारी सामने आई, वैसे ही एसआईटी उसकी तलाश में जुट गई। बताते हैं कि यूपी के साथ ही मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, बिहार के कई शहरों में मौजूदगी की जानकारी मिली। जब तक टीम पहुंचती तब तक वह ठिकाना बदल देता। सूत्र बताते हैं कि कुछ दिन पूर्व मुंबई में मौजूदगी की जानकारी पर एसआईटी पहुंची तो वहां से भी वह फरार हो गया। शनिवार को उसे कोलकाता जाने की जानकारी मिली। यह भी पता चला कि वह एयरपोर्ट पहुंच सकता है।

जानकारी मिलते ही एसआईटी प्रभारी इंस्पेक्टर सदानंद राय और एसओजी प्रभारी राजेश चौबे की अगुवाई वाली टीम ने कोलकाता में डेरा डाल दिया। मिले इनपुट पर टीम रविवार की सुबह दमदम एयरपोर्ट पहुंच गई। दोपहर बाद जैसे ही भोला एयरपोर्ट पहुंचा, उसे दबोच लिया गया।

बताते हैं कि दमदम थाने की पुलिस को सूचित करने के साथ ही उसे स्थानीय अदालत से ट्रांजिट रिमांड हासिल कर सोनभद्र लाने की तैयारी चल रही थी। बताया जा रहा है कि आरोपी ने पूछताछ में टीम को कई अहम जानकारियां दी है। जल्द ही सोनभद्र एसआईटी शुभम के नेटवर्क से जुड़े कई तस्करों को दबोचती दिखाई दे सकती है।

सोनभद्र एसआईटी ने पश्चिम बंगाल से शुभम के पिता भोला को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े जाने के समय वह विदेश भागने की फिराक में था। एसआईटी उसे सोनभद्र लाने की तैयारी में जुटी हुई है। यहां आने के बाद पूछताछ में जो जानकारियां सामने आएंगी उसके आधार पर कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी। - अभिषेक वर्मा, एसपी।


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed