{"_id":"6931eada324a096b940162c5","slug":"navodaya-vidyalaya-60-candidates-for-each-seat-in-class-6-sonbhadra-news-c-194-1-son1002-138317-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"नवोदय विद्यालय : कक्षा 6 के लिए प्रत्येक सीट पर 60 दावेदार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नवोदय विद्यालय : कक्षा 6 के लिए प्रत्येक सीट पर 60 दावेदार
विज्ञापन
विज्ञापन
सोनभद्र। जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा-6 में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों के बीच जमकर मारामारी होगी। कुल 80 सीटों पर 4768 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया। एक सीट पर औसतन 60 दावेदार हैं। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच खुद आवेदकों की परीक्षा 13 दिसंबर को होगी। इसके लिए जिले में 14 केंद्र बनाए गए हैं।
जिले के बहुआर स्थित पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा-6 में कुल 80 सीटें हैं। इसके लिए सभी ब्लॉकों में संचालित विद्यालयों में अध्ययनरत पांचवीं के छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। अंग्रेजी माध्यम से परीक्षा देने के लिए 244 छात्र-छात्राओं ने इच्छा जताई है, जबकि शेष 4524 बच्चे हिंदी माध्यम से परीक्षा में शामिल होंगे। उनकी सहूलियत के लिए जिले में कुल 14 केंद्र बनाए गए हैं।
चतरा और नगवां ब्लॉक में एक-एक केंद्र है, जबकि अन्य रॉबर्ट्सगंज, चोपन, बभनी, म्योरपुर, दुद्धी और घोरावल में दो-दो केंद्र निर्धारित किए गए हैं। प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। छात्र-छात्रा इसे वहां से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा के दौरान सीसी टीवी कैमरे और वायस रिकॉर्डर सक्रिय रखे जाएंगे, जिससे परीक्षा कक्षा की हर गतिविधि पर निगरानी रखी जा सके। परीक्षा सुबह 11 से अपराह्न डेढ़ बजे तक होगी। प्रवेश 11 बजे तक ही दिए जाएंगे।
-- -
किस केंद्र पर कितने अभ्यर्थी::
रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक: राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज में 336 और आदर्श इंटर कॉलेज में 329
चतरा: शहजादा साहब उदय प्रताप सिंह इंटर कॉलेज में 272
नगवां: पं.दीनदयाल उपाध्याय राजकीय माध्यमिक इंटर कॉलेज रामगढ़ में 359
घोरावल: भारतीय इंटर कॉलेज में 408 और राजकीय इंटर कॉलेज घोरावल में 341
चोपन: गुरुद्वारा इंटर कॉलेज में 456 और राजकीय इंटर कॉलेज कोन में 440
म्योरपुर: राजकीय इंटर कॉलेज पिपरी में 432 और जीआईसी अनपरा में 365
दुद्धी: जीआईसी दुद्धी में 240 और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दुद्धी में 219
बभनी: जीआईसी चपकी में 288 और शिवम संकल्प इंटर कॉलेज बखरिहवां में 283
-- -
वर्जन...
कक्षा-6 की प्रवेश परीक्षा 13 दिसंबर को 14 केंद्रों पर कराई जाएगी। अभ्यर्थियों को सुबह 11 बजे तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। उन्हें इससे पहले हर हाल में केंद्र पर उपस्थित होना होगा। नकल विहीन परीक्षा कराने की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। - डाॅ. अंशुमान सिंह, प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय, बहुआर।
Trending Videos
जिले के बहुआर स्थित पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा-6 में कुल 80 सीटें हैं। इसके लिए सभी ब्लॉकों में संचालित विद्यालयों में अध्ययनरत पांचवीं के छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। अंग्रेजी माध्यम से परीक्षा देने के लिए 244 छात्र-छात्राओं ने इच्छा जताई है, जबकि शेष 4524 बच्चे हिंदी माध्यम से परीक्षा में शामिल होंगे। उनकी सहूलियत के लिए जिले में कुल 14 केंद्र बनाए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
चतरा और नगवां ब्लॉक में एक-एक केंद्र है, जबकि अन्य रॉबर्ट्सगंज, चोपन, बभनी, म्योरपुर, दुद्धी और घोरावल में दो-दो केंद्र निर्धारित किए गए हैं। प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। छात्र-छात्रा इसे वहां से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा के दौरान सीसी टीवी कैमरे और वायस रिकॉर्डर सक्रिय रखे जाएंगे, जिससे परीक्षा कक्षा की हर गतिविधि पर निगरानी रखी जा सके। परीक्षा सुबह 11 से अपराह्न डेढ़ बजे तक होगी। प्रवेश 11 बजे तक ही दिए जाएंगे।
किस केंद्र पर कितने अभ्यर्थी::
रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक: राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज में 336 और आदर्श इंटर कॉलेज में 329
चतरा: शहजादा साहब उदय प्रताप सिंह इंटर कॉलेज में 272
नगवां: पं.दीनदयाल उपाध्याय राजकीय माध्यमिक इंटर कॉलेज रामगढ़ में 359
घोरावल: भारतीय इंटर कॉलेज में 408 और राजकीय इंटर कॉलेज घोरावल में 341
चोपन: गुरुद्वारा इंटर कॉलेज में 456 और राजकीय इंटर कॉलेज कोन में 440
म्योरपुर: राजकीय इंटर कॉलेज पिपरी में 432 और जीआईसी अनपरा में 365
दुद्धी: जीआईसी दुद्धी में 240 और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दुद्धी में 219
बभनी: जीआईसी चपकी में 288 और शिवम संकल्प इंटर कॉलेज बखरिहवां में 283
वर्जन...
कक्षा-6 की प्रवेश परीक्षा 13 दिसंबर को 14 केंद्रों पर कराई जाएगी। अभ्यर्थियों को सुबह 11 बजे तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। उन्हें इससे पहले हर हाल में केंद्र पर उपस्थित होना होगा। नकल विहीन परीक्षा कराने की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। - डाॅ. अंशुमान सिंह, प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय, बहुआर।