{"_id":"691ab5a3900c440a7c001d8a","slug":"head-constable-of-sonbhadra-died-due-to-heart-attack-in-bhu-hospital-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonbhadra News: बैडमिंटन खेलकर लौटते ही हेड कांस्टेबल को हुई बेचैनी, BHU में इलाज के दौरान हार्ट अटैक से मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonbhadra News: बैडमिंटन खेलकर लौटते ही हेड कांस्टेबल को हुई बेचैनी, BHU में इलाज के दौरान हार्ट अटैक से मौत
अमर उजाला नेटवर्क, सोनभद्र।
Published by: प्रगति चंद
Updated Mon, 17 Nov 2025 11:12 AM IST
सार
Sonbhadra News: सोनभद्र जिले में तैनात हेड कांस्टेबल की बीएचयू अस्पताल में इलाज के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
विज्ञापन
मृतक की फाइल फोटो
- फोटो : पुलिस
विज्ञापन
विस्तार
सोनभद्र जिले के बभनी थाने में तैनात मुख्य आरक्षी की रविवार की शाम वाराणसी के बीएचयू अस्पताल में उपचार के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही थाने में शोक की लहर दौड़ गई वहीं परिजनों में कोहराम मच गया।
Trending Videos
क्या है पूरा मामला
विशाल यादव (48) निवासी गाजीपुर बभनी थाने में मुख्य आरक्षी के पद पर तैनात थे। रविवार की सुबह विशाल बैडमिंटन खेलकर कमरे में गए। इसके कुछ देर बाद उन्हें बेचैनी होने लगी। पुलिस उन्हें लेकर म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, जहां उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे भी पढ़ें; UP News: ऑनलाइन लूडो खेलकर पैसा कमाने का देता था लालच, ग्रुप बनाकर फर्जीवाड़ा करने वाला युवक गिरफ्तार
इलाज के दौरान बीएचयू में हुई मौत
इसके बाद हालत बिगड़ते देख बीएचयू के कार्डियोलॉजी विभाग के लिए रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही थाने में सन्नाटा छा गया। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। मौत की जानकारी होते ही मुख्य आरक्षी के परिवार में कोहराम मच गया। घरवालों का रो- रोकर बुरा हाल है।