{"_id":"691ad06a066f0c1dbb000565","slug":"sonbhadra-mine-accident-police-case-on-owner-former-block-chief-and-three-others-2025-11-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Sonbhadra Mine Accident: खदान मालिक, पूर्व ब्लॉक प्रमुख समेत तीन पर गैर-इरादतन हत्या का केस, पांच के मिले शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonbhadra Mine Accident: खदान मालिक, पूर्व ब्लॉक प्रमुख समेत तीन पर गैर-इरादतन हत्या का केस, पांच के मिले शव
अमर उजाला नेटवर्क, सोनभद्र।
Published by: प्रगति चंद
Updated Mon, 17 Nov 2025 01:06 PM IST
सार
Sonbhadra News: सोनभद्र खदान हादसे में अब तक पांच लोगों का शव मिला है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। वहीं इस मामले में खदान मालिक, पूर्व ब्लॉक प्रमुख समेत तीन पर गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है।
विज्ञापन
सोनभद्र खदान हादसा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सोनभद्र जिले के बिल्ली मारकुंडी स्थित मेसर्स श्री कृष्णा माइनिंग की खदान में हुए हादसे में पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पनारी ग्राम पंचायत के करमसार टोला निवासी छोटू यादव की तहरीर पर ओबरा थाने में पट्टाधारक व घोरावल के पूर्व ब्लॉक प्रमुख मधुसूदन सिंह, दिलीप केशरी और कृष्णा माइनिंग वर्क्स के मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
Trending Videos
छोटू ने हादसे में अपने दो भाइयों इंद्रजीत व संतोष यादव की मौत का जिक्र तहरीर में किया है। एसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की है। शनिवार रात से ही टीम ने कई संभावित ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन सफलता नहीं मिली। इधर, मंगलवार को चार और शव मिले। अब तक पांच लोगों के शव मिल चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे भी पढ़ें; सोनभद्र खदान हादसा: मलबे से बरामद हुए दो सगे भाइयों समेत चार और मजदूरों के शव, पांच हुई मृतकों की संख्या
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि शनिवार की शाम बिल्ली मारकुंडी स्थित मेसर्स कृष्णा माइनिंग की खदान में ड्रिलिंग के दौरान चट्टान धंसने से वहां काम कर रहे कुछ मजदूरों के मलबे में दबने की सूचना मिली थी। पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन रात में शुरू करा दिया गया था। अब तक खदान से पांच शव मिल चुके हैं। शवों की पहचान इंद्रजीत, संतोष, राजू और रविंद्र उर्फ नानक के रूप में हुई है। कृपाशंकर की तलाश जारी है।
एक जनप्रतिनिधि का बेहद खास है खदान मालिक
खदान हादसे में आरोपी बनाए गए पट्टाधारक सत्ताधारी दल के एक जनप्रतिनिधि के बेहद करीबी बताए जा रहे हैं। जिले में उनके कामकाज की देखरेख का जिम्मा भी वही संभाल रहे हैं। शनिवार को हादसे से पहले तक दोनों को साथ में देखा गया था। सूत्रों की मानें तो जनप्रतिनिधि की शह पर ही नियम विरुद्ध काम पर कोई मुंह नहीं खोलता था।
एक जनप्रतिनिधि का बेहद खास है खदान मालिक
खदान हादसे में आरोपी बनाए गए पट्टाधारक सत्ताधारी दल के एक जनप्रतिनिधि के बेहद करीबी बताए जा रहे हैं। जिले में उनके कामकाज की देखरेख का जिम्मा भी वही संभाल रहे हैं। शनिवार को हादसे से पहले तक दोनों को साथ में देखा गया था। सूत्रों की मानें तो जनप्रतिनिधि की शह पर ही नियम विरुद्ध काम पर कोई मुंह नहीं खोलता था।