{"_id":"6944536bd7d5453ed00b4e11","slug":"notice-to-seven-officers-including-xen-of-irrigation-and-water-corporation-sonbhadra-news-c-194-1-son1002-139052-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonebhadra News: सिंचाई और जल निगम के एक्सईएन समेत सात अफसरों को नोटिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonebhadra News: सिंचाई और जल निगम के एक्सईएन समेत सात अफसरों को नोटिस
विज्ञापन
विज्ञापन
सोनभद्र। सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से सीडीओ जागृति अवस्थी ने बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि शासन से निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप सभी निर्माण कार्य समय सीमा के भीतर और गुणवत्ता के साथ पूरे कराए जाएं।
समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत बैंक ऋण स्वीकृति, प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत विद्यालयों के सौंदर्यीकरण की प्रगति की जांच की गई। प्रोजेक्ट अलंकार योजना में कार्यों की धीमी गति और गुणवत्ता संतोषजनक न पाए जाने पर अधिशासी अभियंता आरईडी, यूपीसीडीको व यूपीआरएनएल को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए गए।
एनआरएलएम योजना के अंतर्गत संचालित डीएनएलएम में रिवॉल्विंग फंड और सीआईएफ योजना की प्रगति धीमी मिलने पर डीसी एनआरएलएम को भी स्पष्टीकरण जारी करने को कहा गया। पर्यटन विभाग की राज्य योजना की समीक्षा के दौरान सहायक पर्यटन अधिकारी संतोषजनक जवाब नहीं दे सके, जिस पर उन्हें भी स्पष्टीकरण देने को कहा गया। सिल्ट सफाई कार्य में ढिलाई पाए जाने पर मिर्जापुर नहर प्रखंड के अधिशासी अभियंता और जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल से जल योजना में धीमी प्रगति पर जल निगम के अधिशासी अभियंता को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए गए।
सीडीओ ने कहा कि विकास कार्यों, लाभार्थीपरक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति में तेजी लाई जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में डीडीओ हेमंत कुमार सिंह, डीएसटीओ संतपाल वर्मा, डीपीआरओ नमिता शरण आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत बैंक ऋण स्वीकृति, प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत विद्यालयों के सौंदर्यीकरण की प्रगति की जांच की गई। प्रोजेक्ट अलंकार योजना में कार्यों की धीमी गति और गुणवत्ता संतोषजनक न पाए जाने पर अधिशासी अभियंता आरईडी, यूपीसीडीको व यूपीआरएनएल को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
एनआरएलएम योजना के अंतर्गत संचालित डीएनएलएम में रिवॉल्विंग फंड और सीआईएफ योजना की प्रगति धीमी मिलने पर डीसी एनआरएलएम को भी स्पष्टीकरण जारी करने को कहा गया। पर्यटन विभाग की राज्य योजना की समीक्षा के दौरान सहायक पर्यटन अधिकारी संतोषजनक जवाब नहीं दे सके, जिस पर उन्हें भी स्पष्टीकरण देने को कहा गया। सिल्ट सफाई कार्य में ढिलाई पाए जाने पर मिर्जापुर नहर प्रखंड के अधिशासी अभियंता और जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल से जल योजना में धीमी प्रगति पर जल निगम के अधिशासी अभियंता को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए गए।
सीडीओ ने कहा कि विकास कार्यों, लाभार्थीपरक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति में तेजी लाई जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में डीडीओ हेमंत कुमार सिंह, डीएसटीओ संतपाल वर्मा, डीपीआरओ नमिता शरण आदि मौजूद रहे।
