सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Sonebhadra News ›   parents had together murdered their daughter in sonbhadra strangling her while she was asleep

'दुश्मनों से बात करती थी..मार डाला': मां-बाप ने की बेटी की हत्या, आरोपी ने उगला सच; 28 साल में की तीसरी हत्या

अमर उजाला नेटवर्क, सोनभद्र। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Fri, 09 Jan 2026 10:30 PM IST
विज्ञापन
सार

UP Crime News: सोनभद्र जिले में झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां माता-पिता ने ही मिलकर अपनी बेटी का कत्ल कर दिया। वह इस बात से नाराज थे कि उनकी बेटी रंजिश रखने वाले परिवार के लड़कों से बातचीत करती थी।

parents had together murdered their daughter in sonbhadra strangling her while she was asleep
बेटी के कातिल मां-बाप की जानकारी देती पुलिस। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Sonbhadra News: सोनभद्र के घोरावल थाना क्षेत्र के महुआंव पांडेय में सोते समय में की गई आरती (19) की हत्या में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस की जांच में उसका पिता ही कातिल पाया गया। मां पर भी वारदात में सहयोग करने का आरोप है। पांच दिन की छानबीन के बाद पुलिस ने शुक्रवार को दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद दंपती का हत्या और साक्ष्य छिपाने से जुड़ी धाराओं के तहत चालान कर दिया गया।

Trending Videos


बताते चलें कि गत पांच जनवरी को आरती की हत्या का मामला सामने आया था। पिता रामलखन उर्फ रवि उर्फ बाठे और मां कृष्णावती ने गांव के ही दो युवकों पर प्रेम संबंध के लिए दबाव बनाने, असफल रहने पर गला दबाकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया था। 

विज्ञापन
विज्ञापन

पुलिस ने की कार्रवाई

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों से कड़ी पूछताछ की थी लेकिन वारदात में उनके शामिल होने का कोई क्लू सामने नहीं आया था। ग्रामीणों से पूछताछ के जरिए मिली जानकारी, रामलखन की पूर्व में दो हत्या सहित कई आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता को देखते हुए घटना के वक्त उसके और उसके पत्नी के मौजूदगी की स्थिति जानी गई तो पता चला कि मृतका रात में ही खेत वाले घर से उठकर गांव वाले घर चली आई थी। 

भोर में उसकी तलाश करते पति-पत्नी दोनों गांव वाले घर पर पहुंचे थे। उसके लगभग दो घंटे बाद उसके मृत होने की बात सामने आई थी। जांच आगे बढ़ाई गई तो पता चला कि हत्या किसी और ने नहीं, उसके पिता ने ही किया है। इसमें मां ने भी सहयोग किया था।

कड़ाई से की पूछताछ

मिली जानकारी के आधार पर शुक्रवार को दोनों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो सारी कहानी सामने आ गई। सूत्रों के मुताबिक, आरोपी की जिन लोगों से रंजिश थे, उन्हीं के लड़के फोन पर उसकी बेटी से बात कर रहे थे। इसको लेकर वह कई बार मना कर चुका था। 

बेटी को डांट-फटकार लगाने के साथ युवकों की पिटाई भी की थी। बावजूद फोन पर बातचीत जारी थी। घटना की रात भी उसने बेटी को बात करते पकड़ा और कई थप्पड़ जड़ गए। इस बात से खफा होकर वह रात में जब सभी लोग सो गए तो वहां से वह गांव वाले घर के लिए चली गई। 

नींद खुलने पर जब वह खेत पर नजर नहीं आई तो माता-पिता दोनों उसकी तलाश करने के लिए गांव के घर पहुंच गए। वहां उसे आराम से सोता देख रामलखन आपा खो बैठा और गला दबकर हत्या कर दी। पुलिस को गुमराह करने के लिए फोन पर बात करने वालों पर ही हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करा दी। प्रभारी निरीक्षक विनोद यादव के मुताबिक कि पूछताछ के बाद रामलखन और उसकी पत्नी कृष्णावती का संबंधित धाराओं के तहत चालान कर दिया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed