'दुश्मनों से बात करती थी..मार डाला': मां-बाप ने की बेटी की हत्या, आरोपी ने उगला सच; 28 साल में की तीसरी हत्या
UP Crime News: सोनभद्र जिले में झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां माता-पिता ने ही मिलकर अपनी बेटी का कत्ल कर दिया। वह इस बात से नाराज थे कि उनकी बेटी रंजिश रखने वाले परिवार के लड़कों से बातचीत करती थी।
विस्तार
Sonbhadra News: सोनभद्र के घोरावल थाना क्षेत्र के महुआंव पांडेय में सोते समय में की गई आरती (19) की हत्या में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस की जांच में उसका पिता ही कातिल पाया गया। मां पर भी वारदात में सहयोग करने का आरोप है। पांच दिन की छानबीन के बाद पुलिस ने शुक्रवार को दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद दंपती का हत्या और साक्ष्य छिपाने से जुड़ी धाराओं के तहत चालान कर दिया गया।
बताते चलें कि गत पांच जनवरी को आरती की हत्या का मामला सामने आया था। पिता रामलखन उर्फ रवि उर्फ बाठे और मां कृष्णावती ने गांव के ही दो युवकों पर प्रेम संबंध के लिए दबाव बनाने, असफल रहने पर गला दबाकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया था।
पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों से कड़ी पूछताछ की थी लेकिन वारदात में उनके शामिल होने का कोई क्लू सामने नहीं आया था। ग्रामीणों से पूछताछ के जरिए मिली जानकारी, रामलखन की पूर्व में दो हत्या सहित कई आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता को देखते हुए घटना के वक्त उसके और उसके पत्नी के मौजूदगी की स्थिति जानी गई तो पता चला कि मृतका रात में ही खेत वाले घर से उठकर गांव वाले घर चली आई थी।
भोर में उसकी तलाश करते पति-पत्नी दोनों गांव वाले घर पर पहुंचे थे। उसके लगभग दो घंटे बाद उसके मृत होने की बात सामने आई थी। जांच आगे बढ़ाई गई तो पता चला कि हत्या किसी और ने नहीं, उसके पिता ने ही किया है। इसमें मां ने भी सहयोग किया था।
कड़ाई से की पूछताछ
मिली जानकारी के आधार पर शुक्रवार को दोनों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो सारी कहानी सामने आ गई। सूत्रों के मुताबिक, आरोपी की जिन लोगों से रंजिश थे, उन्हीं के लड़के फोन पर उसकी बेटी से बात कर रहे थे। इसको लेकर वह कई बार मना कर चुका था।
बेटी को डांट-फटकार लगाने के साथ युवकों की पिटाई भी की थी। बावजूद फोन पर बातचीत जारी थी। घटना की रात भी उसने बेटी को बात करते पकड़ा और कई थप्पड़ जड़ गए। इस बात से खफा होकर वह रात में जब सभी लोग सो गए तो वहां से वह गांव वाले घर के लिए चली गई।
नींद खुलने पर जब वह खेत पर नजर नहीं आई तो माता-पिता दोनों उसकी तलाश करने के लिए गांव के घर पहुंच गए। वहां उसे आराम से सोता देख रामलखन आपा खो बैठा और गला दबकर हत्या कर दी। पुलिस को गुमराह करने के लिए फोन पर बात करने वालों पर ही हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करा दी। प्रभारी निरीक्षक विनोद यादव के मुताबिक कि पूछताछ के बाद रामलखन और उसकी पत्नी कृष्णावती का संबंधित धाराओं के तहत चालान कर दिया गया।