{"_id":"69386cbf6c0156bef20d8091","slug":"raspharis-team-became-the-winner-in-volleyball-sonbhadra-news-c-194-1-son1002-138601-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonebhadra News: वॉलीबॉल में रासपहरी की टीम बनी विजेता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonebhadra News: वॉलीबॉल में रासपहरी की टीम बनी विजेता
विज्ञापन
विज्ञापन
टीसीडी मैदान पर आयोजित दो दिवसीय विधायक खेल स्पर्धा का मंगलवार को समापन हुआ। युवा कल्याण विभाग की ओर से आयोजित स्पर्धा में दूसरे दिन विभिन्न वर्गों में वॉलीबॉल और कबड्डी के मुकाबले हुए। सब जूनियर बालिका वर्ग वॉलीबॉल में रासपहरी ने पहला स्थान हासिल किया जबकि विंढमगंज उप विजेता रही। सब जूनियर बालक वर्ग में गोहणा की टीम विजेता रही। जूनियर बालक वर्ग वॉलीबॉल में मिश्रा एंड मिश्रा दुद्धी की टीम ने बाजी मारी, मूरता दूसरे पायदान पर रही। सीनियर पुरुष वर्ग में अमवार की टीम अव्वल रही और मूरता उपविजेता बनी। वॉलीबॉल बालिका वर्ग में कुसम्हा ने प्रथम और गोहणा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
सब जूनियर बालक वर्ग की कबड्डी में बीजपुर प्रथम और एटीएस दुद्धी द्वितीय रही। जूनियर बालिका वर्ग में रासपहरी ने प्रथम और शक्तिनगर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। डिस्कस थ्रो में जितेंद्र अग्रहरि ने पहला स्थान हासिल किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर मानसिंह गोंड ने खिलाड़ियों पुरस्कृत किया। कहा कि खेल न केवल शारीरिक क्षमता बढ़ाते हैं, बल्कि अनुशासन और आत्मविश्वास भी विकसित करते हैं। उन्होंने युवाओं से जिले ही नहीं बल्कि प्रदेश स्तर तक ख्याति अर्जित करने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि चेयरमैन कमलेश मोहन और अवधनारायण यादव ने खिलाड़ियों को निरंतर अभ्यास और खेल के प्रति समर्पण की प्रेरणा दी। इस दौरान सहायक विकास अधिकारी म्योरपुर शक्तेश राय, शिवशंकर गुप्ता, मनोज सिंह बबलू, अविनाश गुप्ता, बीओ पीआरडी धर्मेंद्र सिंह मौजूद
Trending Videos
सब जूनियर बालक वर्ग की कबड्डी में बीजपुर प्रथम और एटीएस दुद्धी द्वितीय रही। जूनियर बालिका वर्ग में रासपहरी ने प्रथम और शक्तिनगर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। डिस्कस थ्रो में जितेंद्र अग्रहरि ने पहला स्थान हासिल किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर मानसिंह गोंड ने खिलाड़ियों पुरस्कृत किया। कहा कि खेल न केवल शारीरिक क्षमता बढ़ाते हैं, बल्कि अनुशासन और आत्मविश्वास भी विकसित करते हैं। उन्होंने युवाओं से जिले ही नहीं बल्कि प्रदेश स्तर तक ख्याति अर्जित करने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि चेयरमैन कमलेश मोहन और अवधनारायण यादव ने खिलाड़ियों को निरंतर अभ्यास और खेल के प्रति समर्पण की प्रेरणा दी। इस दौरान सहायक विकास अधिकारी म्योरपुर शक्तेश राय, शिवशंकर गुप्ता, मनोज सिंह बबलू, अविनाश गुप्ता, बीओ पीआरडी धर्मेंद्र सिंह मौजूद
विज्ञापन
विज्ञापन