{"_id":"69386bf3a3ca34f63e0b35f8","slug":"vinayak-was-fond-of-expensive-bikes-aman-is-pursuing-llb-from-lucknow-sonbhadra-news-c-194-1-son1002-138561-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonebhadra News: विनायक को था महंगी बाइक का शौक, अमन लखनऊ से कर रहा हैँ एलएलबी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonebhadra News: विनायक को था महंगी बाइक का शौक, अमन लखनऊ से कर रहा हैँ एलएलबी
विज्ञापन
विज्ञापन
आजमगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़े सोनभद्र के तीन साइबर अपराधियों की गतिविधियां जिले में भी संदिग्ध पाई गई हैं। पुलिस की जांच में अब तक जाे जानकारियां सामने आई हैं, उनके मुताबिक विनायक मालवीय को महंगी बाइकों का शौक था। वहीं, अमन लखनऊ से एलएलबी की पढ़ाई के साथ महंगे शौक के लिए जाना जाता था। मां के साथ रह रहा अमन उनकी संगत में रहकर अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए अपराध की राह पकड़ ली।
गत 18 सितंबर को गैस गोदाम रोड निवासी 20 वर्षीय गौरव की मौत के पीछे जहां ऑनलाइन गेम का मसला सामने आया था। वहीं, इसके पीछे पकड़े गए तीनों आरोपियों के भी नाम सामने आए थे। गौरव के परिवार वालों का आरोप था कि विनायक और उसके साथी पैसे उधार देते थे। समय पर पैसे वापस न मिलने पर उसे धमकियां देते थे। लोगों का कहना है कि यह पैसे उसे ऑनलाइन गेम खेलने के लिए दिए जाते। जब वह हार जाता उस पर पैसा वापस करने के लिए दबाव बनाया जाता। उस समय स्थानीय पुलिस ने भी परिजनों के दावे को हल्के में लिया और यह मामला कुछ दिन बाद ठंडा पड़ गया।
-- -
डेढ़ महीने पहले पिता की हार्ट अटैक से हो गई थी मौत
डेढ़ महीने पहले विनय के पिता संजीव मालवीय का हार्ट अटैक से निधन हो गया था। उस समय भी विनायक की गतिविधियों को लेकर संजीव के परेशान रहने की बात चर्चा में आई थी। वह महंगी बाइक का शौक रखता था। कुछ महीने ही पहले उसने एक महंगी बाइक खरीदी थी। उसके पास एक कार पहले से थी। इसी तरह चोपन रोड निवासी अमन प्रताप निषाद के पिता पूर्व में बालू खनन का कारोबार कर चुके हैं।
इस समय वह लखनऊ में रहकर एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था। उसके हावभाव देखकर ऐसा नहीं लगता था कि वह साइबर अपराध में लिप्त होगा। अर्जुन सिंह के बारे में बताया जा रहा है कि वह मां के साथ ओबरा में रहता था। कुछ समय पहले वह अमन-विनायक की संगत में आया था। उसके बाद से वह अपनी आर्थिक जरूरतें पूरी करने के लिए साइबर अपराध के रास्ते पर चल पड़ा।
प्रभारी निरीक्षक विजय चौरसिया ने बताया कि आजमगढ़ पुलिस ने ओबरा के युवकों को हिरासत में लेने की जानकारी उन्हें नहीं दी थी। उनके अपराध से जुड़े किसी इनपुट का सोनभद्र से जुड़ाव मिलता है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
गत 18 सितंबर को गैस गोदाम रोड निवासी 20 वर्षीय गौरव की मौत के पीछे जहां ऑनलाइन गेम का मसला सामने आया था। वहीं, इसके पीछे पकड़े गए तीनों आरोपियों के भी नाम सामने आए थे। गौरव के परिवार वालों का आरोप था कि विनायक और उसके साथी पैसे उधार देते थे। समय पर पैसे वापस न मिलने पर उसे धमकियां देते थे। लोगों का कहना है कि यह पैसे उसे ऑनलाइन गेम खेलने के लिए दिए जाते। जब वह हार जाता उस पर पैसा वापस करने के लिए दबाव बनाया जाता। उस समय स्थानीय पुलिस ने भी परिजनों के दावे को हल्के में लिया और यह मामला कुछ दिन बाद ठंडा पड़ गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
डेढ़ महीने पहले पिता की हार्ट अटैक से हो गई थी मौत
डेढ़ महीने पहले विनय के पिता संजीव मालवीय का हार्ट अटैक से निधन हो गया था। उस समय भी विनायक की गतिविधियों को लेकर संजीव के परेशान रहने की बात चर्चा में आई थी। वह महंगी बाइक का शौक रखता था। कुछ महीने ही पहले उसने एक महंगी बाइक खरीदी थी। उसके पास एक कार पहले से थी। इसी तरह चोपन रोड निवासी अमन प्रताप निषाद के पिता पूर्व में बालू खनन का कारोबार कर चुके हैं।
इस समय वह लखनऊ में रहकर एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था। उसके हावभाव देखकर ऐसा नहीं लगता था कि वह साइबर अपराध में लिप्त होगा। अर्जुन सिंह के बारे में बताया जा रहा है कि वह मां के साथ ओबरा में रहता था। कुछ समय पहले वह अमन-विनायक की संगत में आया था। उसके बाद से वह अपनी आर्थिक जरूरतें पूरी करने के लिए साइबर अपराध के रास्ते पर चल पड़ा।
प्रभारी निरीक्षक विजय चौरसिया ने बताया कि आजमगढ़ पुलिस ने ओबरा के युवकों को हिरासत में लेने की जानकारी उन्हें नहीं दी थी। उनके अपराध से जुड़े किसी इनपुट का सोनभद्र से जुड़ाव मिलता है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।