{"_id":"692498c74061f39d4d0e7ba7","slug":"the-body-of-a-young-man-was-found-at-his-girlfriends-house-and-the-woman-was-found-unconscious-sonbhadra-news-c-194-1-son1018-137858-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonebhadra News: युवक का शव प्रेमिका के घर मिला,युवती अचेत मिली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonebhadra News: युवक का शव प्रेमिका के घर मिला,युवती अचेत मिली
विज्ञापन
विज्ञापन
हाथीनाला। चोपन थाना क्षेत्र के गुरमुरा में सोमवार की सुबह युवक सुनील कुमार का शव उसकी प्रेममा के घर मिला। वह एक दिन पहले प्रेमिका के साथ उसके घर आया था। जबकि प्रेमिका अचेत मिली। उसे चोपन सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। युवक के परिवार वाले दोपहर बाद पुलिस को सूचना दिए बगैर शव लेकर दुद्धी लौट गए। शाम को सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो शव का पोस्टमार्टम कराने की कवायद शुरू की गई।
सीओ सिटी रणधीर मिश्रा ने बताया कि गुरमुरा निवासी सुनीता (18) का दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के रजखड़ गांव निवासी सुनील कुमार (22) से एक साल से प्रेम संबंध था। वह अक्सर सुनीता के यहां आता-जाता था। रविवार को सुनीता दुद्धी गई थी। वहां से दोनों साथ ही गुरमुरा आए। सोमवार की सुबह सुनील मृत पाया गया। सुनीता भी अचेत मिली। परिवार वाले एंबुलेंस से उसे लेकर चोपन सीएचसी पहुंचे। वहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना पाकर दुद्धी से युवक के परिवार वाले पहुंचे। इसके बाद वे शव लेकर दुद्धी चले गए। घटना के बारे में किसी पक्ष से तहरीर नहीं दी गई है। युवक के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा गया है। इसके बाद जो स्थिति सामने आएगी, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
युवती के पिता बोले- युवक ने लगा लिया फंदा
युवती के पिता रामचंद्र गोंड ने बताया कि दोनों में एक साल से प्रेम संबंध था। रविवार की शाम दोनों दुद्धी से गुरमुरा आए थे। रात में पता नहीं क्या हुआ कि सुनील ने फंदा लगा लिया। यह देख सुनीता ने उसे फंदे से उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इसके बाद 108 नंबर की एंबुलेंस बुलाई गई। युवक के घर वालों को सूचना दी गई।
Trending Videos
सीओ सिटी रणधीर मिश्रा ने बताया कि गुरमुरा निवासी सुनीता (18) का दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के रजखड़ गांव निवासी सुनील कुमार (22) से एक साल से प्रेम संबंध था। वह अक्सर सुनीता के यहां आता-जाता था। रविवार को सुनीता दुद्धी गई थी। वहां से दोनों साथ ही गुरमुरा आए। सोमवार की सुबह सुनील मृत पाया गया। सुनीता भी अचेत मिली। परिवार वाले एंबुलेंस से उसे लेकर चोपन सीएचसी पहुंचे। वहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना पाकर दुद्धी से युवक के परिवार वाले पहुंचे। इसके बाद वे शव लेकर दुद्धी चले गए। घटना के बारे में किसी पक्ष से तहरीर नहीं दी गई है। युवक के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा गया है। इसके बाद जो स्थिति सामने आएगी, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
युवती के पिता बोले- युवक ने लगा लिया फंदा
युवती के पिता रामचंद्र गोंड ने बताया कि दोनों में एक साल से प्रेम संबंध था। रविवार की शाम दोनों दुद्धी से गुरमुरा आए थे। रात में पता नहीं क्या हुआ कि सुनील ने फंदा लगा लिया। यह देख सुनीता ने उसे फंदे से उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इसके बाद 108 नंबर की एंबुलेंस बुलाई गई। युवक के घर वालों को सूचना दी गई।