{"_id":"691b665534ce666a8c0bf379","slug":"259-lakh-consumers-will-get-the-benefit-of-ots-sultanpur-news-c-103-1-slp1004-144637-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: 2.59 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा ओटीएस का लाभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: 2.59 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा ओटीएस का लाभ
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Mon, 17 Nov 2025 11:45 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सुल्तानपुर। बिजली बिल बकायेदारों के लिए ओटीएस योजना एक दिसंबर से शुरू होगी। इस योजना से जिले के 2,59,135 उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा। इन उपभोक्ताओं का बिल बीते लंबे समय से बकाया है। इसके लिए पांचों विद्युत वितरण खंडों में चल रही तैयारी के तहत बकायेदारों का विवरण तैयार कराया जा रहा है।
जिले में 44 उपकेंद्र और 133 फीडरों पर चार लाख 38 हजार 780 बिजली उपभोक्ता हैं। इसमें विद्युत वितरण खंड प्रथम में 80,087 उपभोक्ताओं के सापेक्ष 35,000 बकायेदार उपभोक्ता हैं। विद्युत वितरण खंड द्वितीय में 1,08,646 के मुकाबले 56,000 बकायेदार, लंभुआ में रजिस्टर्ड 78,406 के सापेक्ष 53,000, कादीपुर में 87,298 के सापेक्ष 60,135 और जयसिंहपुर में 84,343 पंजीकृत उपभोक्ताओं में से करीब 55,000 बकायेदार शामिल हैं।
ओटीएस का पहला चरण एक से 31 दिसंबर तक चलेगा
ओटीएस योजना का प्रथम चरण एक दिसंबर से 31 दिसंबर तक, दूसरा चरण एक जनवरी से 31 जनवरी 2026 और तीसरा चरण एक फरवरी से 28 फरवरी 2026 तक चलेगा। अधिकारियों की मानें तो उपभोक्ताओं को पंजीकरण के लिए दो हजार रुपये जमा करना होगा।
उपभोक्ताओं द्वारा तीसरे चरण के समाप्ति तक बकाया धनराशि का पूर्ण भुगतान न करने पर उपभोक्ता डिफॉल्टर घोषित कर दिया जाएगा। पंजीकरण के बाद 30 दिवसों में बकाया धनराशि का पूरा भुगतान न करने पर डिफॉल्टर हो जाएगा। एक माह जमा न करने पर 50 रुपये, दो माह पर 150 रुपये और तीन माह पर 300 रुपये डिफॉल्ट राशि जोड़ी जाएगी।
इस प्रकार मिलेगी छूट
अधीक्षण अभियंता विपुल कुमार जैन ने बताया कि जो उपभोक्ता पहले चरण में पंजीकृत है, और पंजीयन के 30 दिनों में पूरा भुगतान कर देता है तो उसे 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी। अगर वह 31वें दिन भुगतान करता है तो दूसरे चरण की अवधि वाली 20 प्रतिशत छूट मिलेगी। अगर वह तीसरे चरण की अवधि में भुगतान करता है तो 15 प्रतिशत की ही छूट मिलेगी।
तीसरे चरण की अवधि की समाप्ति तक पूर्ण भुगतान न करने पर उसे डिफॉल्टर माना जाएगा। पुराने बकाये के साथ मासिक बिल के नियमित भुगतान के लिए पंजीयन करने वाले उपभोक्ताओं के लिए भी फॉर्मूला तय किया गया है। अगर कोई उपभोक्ता 750 रुपया मासिक किस्त के रुप में भुगतान करने के लिए पंजीयन कराता है तो उस चालू माह के बिल का भुगतान करते रहना होगा।
Trending Videos
जिले में 44 उपकेंद्र और 133 फीडरों पर चार लाख 38 हजार 780 बिजली उपभोक्ता हैं। इसमें विद्युत वितरण खंड प्रथम में 80,087 उपभोक्ताओं के सापेक्ष 35,000 बकायेदार उपभोक्ता हैं। विद्युत वितरण खंड द्वितीय में 1,08,646 के मुकाबले 56,000 बकायेदार, लंभुआ में रजिस्टर्ड 78,406 के सापेक्ष 53,000, कादीपुर में 87,298 के सापेक्ष 60,135 और जयसिंहपुर में 84,343 पंजीकृत उपभोक्ताओं में से करीब 55,000 बकायेदार शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ओटीएस का पहला चरण एक से 31 दिसंबर तक चलेगा
ओटीएस योजना का प्रथम चरण एक दिसंबर से 31 दिसंबर तक, दूसरा चरण एक जनवरी से 31 जनवरी 2026 और तीसरा चरण एक फरवरी से 28 फरवरी 2026 तक चलेगा। अधिकारियों की मानें तो उपभोक्ताओं को पंजीकरण के लिए दो हजार रुपये जमा करना होगा।
उपभोक्ताओं द्वारा तीसरे चरण के समाप्ति तक बकाया धनराशि का पूर्ण भुगतान न करने पर उपभोक्ता डिफॉल्टर घोषित कर दिया जाएगा। पंजीकरण के बाद 30 दिवसों में बकाया धनराशि का पूरा भुगतान न करने पर डिफॉल्टर हो जाएगा। एक माह जमा न करने पर 50 रुपये, दो माह पर 150 रुपये और तीन माह पर 300 रुपये डिफॉल्ट राशि जोड़ी जाएगी।
इस प्रकार मिलेगी छूट
अधीक्षण अभियंता विपुल कुमार जैन ने बताया कि जो उपभोक्ता पहले चरण में पंजीकृत है, और पंजीयन के 30 दिनों में पूरा भुगतान कर देता है तो उसे 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी। अगर वह 31वें दिन भुगतान करता है तो दूसरे चरण की अवधि वाली 20 प्रतिशत छूट मिलेगी। अगर वह तीसरे चरण की अवधि में भुगतान करता है तो 15 प्रतिशत की ही छूट मिलेगी।
तीसरे चरण की अवधि की समाप्ति तक पूर्ण भुगतान न करने पर उसे डिफॉल्टर माना जाएगा। पुराने बकाये के साथ मासिक बिल के नियमित भुगतान के लिए पंजीयन करने वाले उपभोक्ताओं के लिए भी फॉर्मूला तय किया गया है। अगर कोई उपभोक्ता 750 रुपया मासिक किस्त के रुप में भुगतान करने के लिए पंजीयन कराता है तो उस चालू माह के बिल का भुगतान करते रहना होगा।