{"_id":"691b676afad6e7e88909332c","slug":"eight-dengue-patients-increased-in-one-day-sultanpur-news-c-103-1-slp1007-144669-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: एक दिन में बढ़ गए डेंगू के आठ मरीज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: एक दिन में बढ़ गए डेंगू के आठ मरीज
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Mon, 17 Nov 2025 11:50 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सुल्तानपुर। ठंड बढ़ने के बाद भी डेंगू का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा। एलाइजा जांच में एक दिन में आठ मरीजों में डेंगू की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है। मेडिकल कॉलेज में वार्ड आरक्षित कर डेंगू के मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
जिले में इस वर्ष डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 197 हो गई है। सहायक मलेरिया अधिकारी डॉ. हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि आमतौर पर डेंगू जुलाई से शुरू होता है और सितंबर-अक्तूबर में पीक पर होता है। नवंबर के महीने में तापमान में गिरावट के कारण मच्छरों की संख्या और गतिविधि कम हो जाती है, जिससे नए संक्रमणों में कमी आती है। हालांकि इस बार नवंबर में डेंगू के अभी तक 30 मरीज सामने आ चुके हैं।
सबसे अधिक दूबेपुर व सबसे कम मरीज मोतिगरपुर ब्लॉक में हैं। इसके अलावा कुड़वार में 15, बल्दीराय में तीन, धनपतगंज में सात, जयसिंहपुर में 16, कूरेभार में सात, कादीपुर में नौ, करौंदीकला में चार,अखंडनगर में आठ, दोस्तपुर में छह, लंभुआ में आठ, भदैंया में 10, पीपी कमैचा में पांच, अज्ञात में 22 व अन्य जनपदों के 14 मरीज विभाग के पोर्टल पर अंकित हैं। वहीं जिले भर में मलेरिया के सात, चिकनगुनिया के तीन मरीज हैं।
मच्छरों से बचाव के अपनाएं तरीके
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. वंशीलाल ने बताया कि मच्छरों से बचने के लिए पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें, अपने आस-पास स्वच्छता का ध्यान दें और पानी न इकट्ठा होने दें। कचरे का निपटारा अवश्य करें, खिड़कियों और दरवाजों पर जाली लगाएं। अगर बुखार लगातार आ रहा है तो रैपिड टेस्ट कराएं और उसके बाद एलाइजा जांच अवश्य कराएं, बुखार आने पर लापरवाही न बरतें और डॉक्टर की सलाह लेकर दवा लें।
Trending Videos
जिले में इस वर्ष डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 197 हो गई है। सहायक मलेरिया अधिकारी डॉ. हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि आमतौर पर डेंगू जुलाई से शुरू होता है और सितंबर-अक्तूबर में पीक पर होता है। नवंबर के महीने में तापमान में गिरावट के कारण मच्छरों की संख्या और गतिविधि कम हो जाती है, जिससे नए संक्रमणों में कमी आती है। हालांकि इस बार नवंबर में डेंगू के अभी तक 30 मरीज सामने आ चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे अधिक दूबेपुर व सबसे कम मरीज मोतिगरपुर ब्लॉक में हैं। इसके अलावा कुड़वार में 15, बल्दीराय में तीन, धनपतगंज में सात, जयसिंहपुर में 16, कूरेभार में सात, कादीपुर में नौ, करौंदीकला में चार,अखंडनगर में आठ, दोस्तपुर में छह, लंभुआ में आठ, भदैंया में 10, पीपी कमैचा में पांच, अज्ञात में 22 व अन्य जनपदों के 14 मरीज विभाग के पोर्टल पर अंकित हैं। वहीं जिले भर में मलेरिया के सात, चिकनगुनिया के तीन मरीज हैं।
मच्छरों से बचाव के अपनाएं तरीके
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. वंशीलाल ने बताया कि मच्छरों से बचने के लिए पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें, अपने आस-पास स्वच्छता का ध्यान दें और पानी न इकट्ठा होने दें। कचरे का निपटारा अवश्य करें, खिड़कियों और दरवाजों पर जाली लगाएं। अगर बुखार लगातार आ रहा है तो रैपिड टेस्ट कराएं और उसके बाद एलाइजा जांच अवश्य कराएं, बुखार आने पर लापरवाही न बरतें और डॉक्टर की सलाह लेकर दवा लें।