{"_id":"691b68e5d441ba8a5701a1d5","slug":"encounter-with-criminals-travelling-in-a-stolen-truck-both-arrested-sultanpur-news-c-103-1-slko1043-144632-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: चोरी के ट्रक से जा रहे बदमाशों से मुठभेड़, दोनों गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: चोरी के ट्रक से जा रहे बदमाशों से मुठभेड़, दोनों गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Mon, 17 Nov 2025 11:56 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
भदैंया। कोतवाली देहात पुलिस ने रविवार देर रात बभनगंवा गांव के पास हुई मुठभेड़ के बाद मिनी ट्रक चोरी करने के आरोपी दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा घेराबंदी करने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर उन्हें इलाज के लिए सीएचसी लंभुआ पहुंचाया।
पुलिस ने बदमाशों के पास चोरी का मिनी ट्रक, दो असलहे व कारतूस बरामद किए हैं। क्षेत्राधिकारी लंभुआ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक अखंड देव मिश्र बभनगंवा गांव के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच गोमती नदी के पुल की ओर से एक मिनी ट्रक आता दिखा। प्रभारी निरीक्षक ने वाहन को रोकने की कोशिश की तो उस पर सवार लोगों ने असलहे से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग करने पर दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए।पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया।
बदमाशों की पहचान अमरनाथ (42) निवासी सबरहल, शाहगंज, जौनपुर व अर्शलान (23) निवासी मजडीहा, शाहगंज, जौनपुर के रूप में हुई। अमरनाथ के दाएं व अर्शलान के बाएं पैर में गोली लगी है। दोनों आरोपियों के पास से एक- एक असलहा व कारतूस बरामद हुआ।
11 दिन पहले चोरी किया था मिनी ट्रक
आरोपी बदमाशों ने 11 दिन पहले मिनी ट्रक चोरी किया था। मिनी ट्रक चोरी होने का केस अमेठी जिले के गौरीगंज के नरौली निवासी असलम ने आठ नवंबर को कोतवाली देहात थाने में दर्ज कराया था। असलम के मुताबिक वह स्वयं मिनी ट्रक चलाते हैं। छह नवंबर को वह अपना ट्रक लेकर वाराणसी से घर लौट रहे थे। रास्ते में बिकवाजितपुर गांव के पास स्थित ढाबे के पास उन्हें नींद आ गई।
वह सड़क के किनारे ट्रक खड़ा कर ढाबे में जाकर सो गए थे। सात नवंबर की सुबह जब उठे तो ट्रक चोरी हो चुका था। ट्रक में उनका मोबाइल भी था। कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक अखंड देव मिश्र ने बताया कि आरोपी असलम के ट्रक को बेचने की फिराक में थे। अमरनाथ के खिलाफ आजमगढ़ व सुल्तानपुर में चार वहीं, अर्शलान के खिलाफ जौनपुर व सुल्तानपुर जिले में पांच आपराधिक केस दर्ज हैं।
Trending Videos
पुलिस ने बदमाशों के पास चोरी का मिनी ट्रक, दो असलहे व कारतूस बरामद किए हैं। क्षेत्राधिकारी लंभुआ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक अखंड देव मिश्र बभनगंवा गांव के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच गोमती नदी के पुल की ओर से एक मिनी ट्रक आता दिखा। प्रभारी निरीक्षक ने वाहन को रोकने की कोशिश की तो उस पर सवार लोगों ने असलहे से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग करने पर दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए।पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बदमाशों की पहचान अमरनाथ (42) निवासी सबरहल, शाहगंज, जौनपुर व अर्शलान (23) निवासी मजडीहा, शाहगंज, जौनपुर के रूप में हुई। अमरनाथ के दाएं व अर्शलान के बाएं पैर में गोली लगी है। दोनों आरोपियों के पास से एक- एक असलहा व कारतूस बरामद हुआ।
11 दिन पहले चोरी किया था मिनी ट्रक
आरोपी बदमाशों ने 11 दिन पहले मिनी ट्रक चोरी किया था। मिनी ट्रक चोरी होने का केस अमेठी जिले के गौरीगंज के नरौली निवासी असलम ने आठ नवंबर को कोतवाली देहात थाने में दर्ज कराया था। असलम के मुताबिक वह स्वयं मिनी ट्रक चलाते हैं। छह नवंबर को वह अपना ट्रक लेकर वाराणसी से घर लौट रहे थे। रास्ते में बिकवाजितपुर गांव के पास स्थित ढाबे के पास उन्हें नींद आ गई।
वह सड़क के किनारे ट्रक खड़ा कर ढाबे में जाकर सो गए थे। सात नवंबर की सुबह जब उठे तो ट्रक चोरी हो चुका था। ट्रक में उनका मोबाइल भी था। कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक अखंड देव मिश्र ने बताया कि आरोपी असलम के ट्रक को बेचने की फिराक में थे। अमरनाथ के खिलाफ आजमगढ़ व सुल्तानपुर में चार वहीं, अर्शलान के खिलाफ जौनपुर व सुल्तानपुर जिले में पांच आपराधिक केस दर्ज हैं।