{"_id":"691b6837c92b39c660033dad","slug":"avadh-university-team-defeated-kni-by-six-wickets-sultanpur-news-c-103-1-slp1007-144648-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: अवध विवि की टीम ने केएनआई को छह विकेट से हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: अवध विवि की टीम ने केएनआई को छह विकेट से हराया
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Mon, 17 Nov 2025 11:53 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सुल्तानपुर। अखंडनगर के श्री विश्वनाथ पीजी कॉलेज कलान के उरेहा स्टेडियम में चल रही अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मंगलवार को नंदिनीनगर पीजी कॉलेज, गोंडा और अवध विश्वविद्यालय कैंपस के बीच खेला जाएगा। सोमवार को हुए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में अवध विश्वविद्यालय कैंपस की टीम शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए केएनआई की टीम को छह विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। नंदिनीनगर गोंडा की टीम सेमीफाइनल मुकाबला जीत कर फाइल में पहले ही जगह बना चुकी थी।
क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच सोमवार को हुआ। अवध विवि कैंपस की टीम ने टॉस जीतकर केएनआई सुल्तानपुर को बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केएनआई टीम पारी के शुरूआत में ही दबाव में दिखी। विवि कैंपस टीम ने सौरभ और शैलेंद्र की शानदार गेंदबाजी के आगे केएनआई की टीम निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 103 रन ही बना सकी। इसका पीछा करते हुए अवध विवि कैंपस की टीम ने विकास यादव और राजा द्वारा तीसरे विकेट के लिए की गई 70 रन की तेज साझेदारी की बदोलत 12 ओवर में जीत का लक्ष्य पूरा कर मुकाबला छह विकेट से जीत फाइनल में जगह बनाई।
Trending Videos
क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच सोमवार को हुआ। अवध विवि कैंपस की टीम ने टॉस जीतकर केएनआई सुल्तानपुर को बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केएनआई टीम पारी के शुरूआत में ही दबाव में दिखी। विवि कैंपस टीम ने सौरभ और शैलेंद्र की शानदार गेंदबाजी के आगे केएनआई की टीम निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 103 रन ही बना सकी। इसका पीछा करते हुए अवध विवि कैंपस की टीम ने विकास यादव और राजा द्वारा तीसरे विकेट के लिए की गई 70 रन की तेज साझेदारी की बदोलत 12 ओवर में जीत का लक्ष्य पूरा कर मुकाबला छह विकेट से जीत फाइनल में जगह बनाई।
विज्ञापन
विज्ञापन