{"_id":"69629c4469d19eec1606e1e3","slug":"accident-marchent-death-aurya-highwaybiker-killed-in-divider-collisionbiker-killed-in-divider-collision-sultanpur-news-c-13-1-lko1039-1554543-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Sun, 11 Jan 2026 12:06 AM IST
विज्ञापन
01. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर जयसिंहपुर के भगवानपुर गांव के पास खड़ी क्षतिग्रस्त बाइक। स्रोत-यू
विज्ञापन
सेमरी बाजार (सुल्तानपुर)। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भगवानपुर के पास शुक्रवार रात डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार औरैया जिले के पन्हार निवासी बर्तन विक्रेता राहुल बंजारा (23) गंभीर रूप से घायल हो गए। यूपीडा कर्मियों ने एंबुलेंस से उन्हें विरसिंहपुर 100 बेड अस्पताल पहुंचाया गया। वहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
औरैया जिले से शनिवार सुबह विरसिंहपुर 100 बेड अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि राहुल बंजारा शुक्रवार को लखनऊ से बाइक से बर्तन लेकर आजमगढ़ के फुलवरिया जाने के लिए निकले थे। वह किराये का कमरा लेकर फुलवरिया में फेरी लगाते थे। हर सप्ताह वह घर जाते थे। राहुल फेरी लगाकर बर्तन बेचकर परिवार का भरण-पोषण करते थे। पांच भाइयों में वह दूसरे नंबर के थे। गत वर्ष उनकी शादी औरैया जिले में ही मुस्कान से हुई थी। राहुल के पांच महीने का एक बेटा कार्तिक भी है। घटना से परिवार में चीख-पुकार मची है।
यूपीडा के सहायक सुरक्षा अधिकारी राम जगत तिवारी के मुताबिक, बाइक अनियंत्रित होने की वजह से दुर्घटना हो गई। जयसिंहपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद मिश्र ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। क्षतिग्रस्त बाइक और बर्तन को सुरक्षित स्थान पर रखवाया गया है।
Trending Videos
औरैया जिले से शनिवार सुबह विरसिंहपुर 100 बेड अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि राहुल बंजारा शुक्रवार को लखनऊ से बाइक से बर्तन लेकर आजमगढ़ के फुलवरिया जाने के लिए निकले थे। वह किराये का कमरा लेकर फुलवरिया में फेरी लगाते थे। हर सप्ताह वह घर जाते थे। राहुल फेरी लगाकर बर्तन बेचकर परिवार का भरण-पोषण करते थे। पांच भाइयों में वह दूसरे नंबर के थे। गत वर्ष उनकी शादी औरैया जिले में ही मुस्कान से हुई थी। राहुल के पांच महीने का एक बेटा कार्तिक भी है। घटना से परिवार में चीख-पुकार मची है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यूपीडा के सहायक सुरक्षा अधिकारी राम जगत तिवारी के मुताबिक, बाइक अनियंत्रित होने की वजह से दुर्घटना हो गई। जयसिंहपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद मिश्र ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। क्षतिग्रस्त बाइक और बर्तन को सुरक्षित स्थान पर रखवाया गया है।