{"_id":"6924a019fc4ad920ad077521","slug":"buses-will-not-stop-in-fog-all-weather-bulbs-will-be-installed-sultanpur-news-c-103-1-slko1047-145042-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: कोहरे में नहीं रुकेंगी बसें, लगेंगे ऑल वेदर बल्ब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: कोहरे में नहीं रुकेंगी बसें, लगेंगे ऑल वेदर बल्ब
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Mon, 24 Nov 2025 11:42 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सुल्तानपुर। घने कोहरे के कारण अब परिवहन निगम की बसों का संचालन नहीं थमेगा। इसके लिए सभी बसों में ऑल वेदर बल्ब लगवाए जाएंगे। यह बल्ब कोहरे में भी चालक की राह को आसान बनाएंगे। इससे रात्रि में चलने वाली बसों से कोहरे में हादसे का खतरा कम हो जाएगा।
सुल्तानपुर डिपो के पास निगम की 91 और अनुबंधित की 64 बसें हैं। अधिकांश बसों में ऑल वेदर बल्ब नहीं लगे हैं। इससे घने कोहरे में चालकों को दूर तक देखने में दिक्कत होती है। ठंड बढ़ने के साथ ही आने वाले दिनों में कोहरे की समस्या को देखते हुए बसों का संचालन होने पर हादसे का भय लोगों को सताने लगा है।
एआरएम सुरेश चंद्र यादव ने बताया कि सभी बसों में वाइपर को ठीक कराने के साथ ही सभी बसों में ऑल वेदर बल्ब लगवाने की कवायद शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि रोडवेज चालकों और परिचालकों के लिए बने प्रतीक्षालय में रजाई-गद्दा रखवाया जाएगा, जिससे चालकों और परिचालकों को ठंड में परेशान न होना पड़े।
रोडवेज बसों में भीड़ बढ़ने से यात्री परेशान
सुल्तानपुर। सहालग के सीजन में रोडवेज की बसों में यात्रियों की भीड़ बढ़ी है। करीब एक सप्ताह से बस स्टेशन पर यात्रियों की चहल-पहल बढ़ गई है। गंतव्य तक जाने के लिए लोगों को बसों के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। रविवार की तरह सोमवार को भी बस स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ दिखाई दी।
दोपहर एक बजे के करीब शाहगंज, अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़, वाराणसी और दिल्ली जाने वाले यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। पुष्पा ने बताया कि उन्हें शादी समारोह में प्रतापगढ़ जाना है। एक घंटे हो गया लेकिन बस नहीं मिली। वाराणसी जाने के लिए सुरेश डेढ़ घंटे, दिल्ली के लिए आत्माराम एक घंटे, शाहगंज के लिए मनोगी और आलोक दो घंटे से इंतजार करते हुए मिले।
यात्रियों की सुविधा का रखा जा रहा ख्याल
स्टेशन इंचार्ज नान्हूराम सरोज ने बताया कि सहालग में यात्रियों की भीड़ बढ़ी है। हालांकि, यात्रियों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। बस के आते ही संबंधित रूट की सवारियों को भेज दिया जाता है।
Trending Videos
सुल्तानपुर डिपो के पास निगम की 91 और अनुबंधित की 64 बसें हैं। अधिकांश बसों में ऑल वेदर बल्ब नहीं लगे हैं। इससे घने कोहरे में चालकों को दूर तक देखने में दिक्कत होती है। ठंड बढ़ने के साथ ही आने वाले दिनों में कोहरे की समस्या को देखते हुए बसों का संचालन होने पर हादसे का भय लोगों को सताने लगा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एआरएम सुरेश चंद्र यादव ने बताया कि सभी बसों में वाइपर को ठीक कराने के साथ ही सभी बसों में ऑल वेदर बल्ब लगवाने की कवायद शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि रोडवेज चालकों और परिचालकों के लिए बने प्रतीक्षालय में रजाई-गद्दा रखवाया जाएगा, जिससे चालकों और परिचालकों को ठंड में परेशान न होना पड़े।
रोडवेज बसों में भीड़ बढ़ने से यात्री परेशान
सुल्तानपुर। सहालग के सीजन में रोडवेज की बसों में यात्रियों की भीड़ बढ़ी है। करीब एक सप्ताह से बस स्टेशन पर यात्रियों की चहल-पहल बढ़ गई है। गंतव्य तक जाने के लिए लोगों को बसों के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। रविवार की तरह सोमवार को भी बस स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ दिखाई दी।
दोपहर एक बजे के करीब शाहगंज, अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़, वाराणसी और दिल्ली जाने वाले यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। पुष्पा ने बताया कि उन्हें शादी समारोह में प्रतापगढ़ जाना है। एक घंटे हो गया लेकिन बस नहीं मिली। वाराणसी जाने के लिए सुरेश डेढ़ घंटे, दिल्ली के लिए आत्माराम एक घंटे, शाहगंज के लिए मनोगी और आलोक दो घंटे से इंतजार करते हुए मिले।
यात्रियों की सुविधा का रखा जा रहा ख्याल
स्टेशन इंचार्ज नान्हूराम सरोज ने बताया कि सहालग में यात्रियों की भीड़ बढ़ी है। हालांकि, यात्रियों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। बस के आते ही संबंधित रूट की सवारियों को भेज दिया जाता है।