{"_id":"6924a12c5192685b580b64b5","slug":"villagers-beat-a-jackal-to-death-sultanpur-news-c-103-1-ame1010-145043-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: ग्रामीणों ने सियार को पीटकर मार डाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: ग्रामीणों ने सियार को पीटकर मार डाला
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Mon, 24 Nov 2025 11:47 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
भदैंया। बेलासदा गांव में रविवार देर रात एक सियार ने रामकरन के छप्पर के नीचे बंधी बकरियों पर हमला बोल अपना निशाना बनाया। हमले में दो बकरियां घायल हो गईं। बकरियों की आवाज सुनकर रामकरन की भाभी मौके पर पहुंचीं तो सियार ने उन्हें भी काट लिया। शोर सुनकर मौके पर जुटे ग्रामीणों ने सियार को घेरकर लाठियों से पीटकर मार डाला।
इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। गांव के अनिल कुमार, राम करन, उमाशंकर, चंदन कुमार, मंगरू, जीतलाल, सत्यम कुमार आदि ने बताया कि गोमती नदी के किनारे होने की वजह से गांव में हमेशा जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है। क्षेत्रीय वन अधिकारी अतुल कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी के बाद वन विभाग की टीम को मौके पर जांच के लिए भेजा जा रहा है। (संवाद)
Trending Videos
इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। गांव के अनिल कुमार, राम करन, उमाशंकर, चंदन कुमार, मंगरू, जीतलाल, सत्यम कुमार आदि ने बताया कि गोमती नदी के किनारे होने की वजह से गांव में हमेशा जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है। क्षेत्रीय वन अधिकारी अतुल कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी के बाद वन विभाग की टीम को मौके पर जांच के लिए भेजा जा रहा है। (संवाद)
विज्ञापन
विज्ञापन