{"_id":"6924a09e1b3919c66d008691","slug":"notice-to-220-blos-instructions-to-stop-honorarium-sultanpur-news-c-103-1-slko1044-145047-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: 220 बीएलओ को नोटिस, मानेदय रोकने का निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: 220 बीएलओ को नोटिस, मानेदय रोकने का निर्देश
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Mon, 24 Nov 2025 11:44 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सुल्तानपुर। विधानसभा मतदाता सूची के सत्यापन के लिए संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में लापरवाही बरतने पर 220 बीएलओ को नोटिस जारी कर इसका जवाब दो दिनों में मांगा गया है। साथ ही संबंधित कर्मियों का मानदेय रोकने का निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिया गया है।
जिले में एसआईआर का गणना प्रपत्र वितरित करने के लिए 1991 बीएलओ लगाए गए हैं। प्रत्येक बूथों की जिम्मेदारी एक बीएलओ को दी गई है। इन्हें मतदाताओं से गणना प्रपत्र भराकर चार दिसंबर तक जमा करने और प्रपत्रों को ऑनलाइन करने के निर्देश हैं। रविवार को अपर जिलाधिकारी प्रशासन व उपजिला निर्वाचन अधिकारी गौरव शुक्ल की समीक्षा में 220 बीएलओ का काम सुस्त मिला।
इसमें 25 शिक्षामित्र, 48 आशा कार्यकर्ता, 17 पंचायत सहायक, 20 रोजगार सेवक व 110 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल हैं। इस पर नाराजगी जताते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने संबंधित बीएलओ का मानदेय रोकने के निर्देश देते हुए नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। बताया कि लापरवाही बरतने पर और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। चार दिसंबर तक हर हाल में गणना प्रपत्र जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। (संवाद)
Trending Videos
जिले में एसआईआर का गणना प्रपत्र वितरित करने के लिए 1991 बीएलओ लगाए गए हैं। प्रत्येक बूथों की जिम्मेदारी एक बीएलओ को दी गई है। इन्हें मतदाताओं से गणना प्रपत्र भराकर चार दिसंबर तक जमा करने और प्रपत्रों को ऑनलाइन करने के निर्देश हैं। रविवार को अपर जिलाधिकारी प्रशासन व उपजिला निर्वाचन अधिकारी गौरव शुक्ल की समीक्षा में 220 बीएलओ का काम सुस्त मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसमें 25 शिक्षामित्र, 48 आशा कार्यकर्ता, 17 पंचायत सहायक, 20 रोजगार सेवक व 110 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल हैं। इस पर नाराजगी जताते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने संबंधित बीएलओ का मानदेय रोकने के निर्देश देते हुए नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। बताया कि लापरवाही बरतने पर और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। चार दिसंबर तक हर हाल में गणना प्रपत्र जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। (संवाद)