{"_id":"6924a200028b5bb66d0fd6a1","slug":"threatening-divorce-he-left-his-wife-at-her-parents-home-sultanpur-news-c-103-1-ame1010-145070-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: तलाक की धमकी देकर पत्नी को मायके छोड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: तलाक की धमकी देकर पत्नी को मायके छोड़ा
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Mon, 24 Nov 2025 11:50 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
भदैंया। दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पति अपनी पत्नी को तलाक की धमकी देकर मायके छोड़ गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस पति, सास और ससुर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। तहरीर के मुताबिक, बजेठी निवासी हकीम की पुत्री राबिया (27) का निकाह चार नवंबर 2024 को रिजवान निवासी मेहदौली, रसूलाबाद, शिवकुटी प्रयागराज के साथ हुआ था। निकाह के बाद राबिया ससुराल चली गई।
आरोप है कि ससुराल के लोग उसे कम दहेज लाने का ताना मारते हुए प्रताड़ित करने लगे। पति रिजवान, सास हाजरा खातून और ससुर बब्बू आए दिन उसकी पिटाई करते थे। राबिया ने कई बार मायके वालों को अपने उत्पीड़न के बारे में बताया, लेकिन पिता उसे समझा-बुझाकर ससुराल भेजते रहे। पीड़िता ने बताया कि पिछली चार सितंबर की शाम पति रिजवान उसे तलाक की धमकी देते हुए चार पहिया वाहन से मायके के पास छोड़कर चला गया। पुलिस ने रविवार को पति, सास और ससुर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की प्राथमिकी दर्ज की है।
Trending Videos
आरोप है कि ससुराल के लोग उसे कम दहेज लाने का ताना मारते हुए प्रताड़ित करने लगे। पति रिजवान, सास हाजरा खातून और ससुर बब्बू आए दिन उसकी पिटाई करते थे। राबिया ने कई बार मायके वालों को अपने उत्पीड़न के बारे में बताया, लेकिन पिता उसे समझा-बुझाकर ससुराल भेजते रहे। पीड़िता ने बताया कि पिछली चार सितंबर की शाम पति रिजवान उसे तलाक की धमकी देते हुए चार पहिया वाहन से मायके के पास छोड़कर चला गया। पुलिस ने रविवार को पति, सास और ससुर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की प्राथमिकी दर्ज की है।
विज्ञापन
विज्ञापन