{"_id":"6967e64ccca0a228280bb867","slug":"charge-of-fraud-in-the-name-of-job-offer-plea-filed-sultanpur-news-c-103-1-slko1043-148154-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप, प्राथमिकी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप, प्राथमिकी दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Thu, 15 Jan 2026 12:24 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सुल्तानपुर। पीएमओ कार्यालय में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 48 हजार रुपये की ठगी व लैपटाॅप लेने के मामले में कोतवाली पुलिस ने प्रयागराज के मम्फोर्डगंज, स्टैनली रोड निवासी नीरज तिवारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
दरियापुर निवासी अरविंद शुक्ल के मुताबिक उनका भतीजा आकाश जयपुर से बीटेक करने के बाद नौकरी के सिलसिले में गुरुग्राम में रह रहा था। वहां उसकी मुलाकात आरोपी नीरज से हुई। आरोप है कि नीरज ने खुद को पीएमओ में कार्य करने वाला बताकर आकाश को झांसा दिया। गत वर्ष जून माह में एक दिन के लिए आकाश घर पर आया था, तो आरोपी नीरज उनके घर पर पहुंचा। आरोपी उनके भतीजे का लैपटाॅप लेकर चला गया।
बताया कि आरोपी ने 48 हजार रुपये अपने खाते में धोखाधड़ी से ट्रांसफर करवा लिया है। अरविंद ने 10 दिसंबर को अपने मित्र के फोन से नीरज को फोन करके लैपटाॅप मांगा, तो धमकी देने लगा। कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक धीरज कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। (संवाद)
Trending Videos
दरियापुर निवासी अरविंद शुक्ल के मुताबिक उनका भतीजा आकाश जयपुर से बीटेक करने के बाद नौकरी के सिलसिले में गुरुग्राम में रह रहा था। वहां उसकी मुलाकात आरोपी नीरज से हुई। आरोप है कि नीरज ने खुद को पीएमओ में कार्य करने वाला बताकर आकाश को झांसा दिया। गत वर्ष जून माह में एक दिन के लिए आकाश घर पर आया था, तो आरोपी नीरज उनके घर पर पहुंचा। आरोपी उनके भतीजे का लैपटाॅप लेकर चला गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया कि आरोपी ने 48 हजार रुपये अपने खाते में धोखाधड़ी से ट्रांसफर करवा लिया है। अरविंद ने 10 दिसंबर को अपने मित्र के फोन से नीरज को फोन करके लैपटाॅप मांगा, तो धमकी देने लगा। कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक धीरज कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। (संवाद)
