{"_id":"6967e508c2d3136e1c0c3e87","slug":"cranes-clip-breaks-gira-bank-locker-survivors-sultanpur-news-c-103-1-slko1043-148167-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: क्रेन का क्लिप टूटने से गिरा बैंक का लॉकर, बचे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: क्रेन का क्लिप टूटने से गिरा बैंक का लॉकर, बचे लोग
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Thu, 15 Jan 2026 12:18 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सुल्तानपुर। शहर के बस स्टेशन के समीप स्थित एक भवन में बैंक का ऑफिस शिफ्ट हुआ है। होटल मालिक मुकेश मिश्र ने बताया कि मंगलवार शाम को बैंक का भारी भरकम लॉकर बिना सुरक्षा व्यवस्था के क्रेन से पहले तल पर शिफ्ट किया जा रहा था।
इसी बीच क्रेन का क्लिप टूट गया और भारी भरकम लॉकर टूट कर गिर गया। जिस समय यह लॉकर होटल के लॉबी एरिया में गिरा, उस समय करीब 10 लोग भोजन कर रहे थे। हालांकि उस समय उस एरिया में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। होटल मालिक ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए कोतवाली नगर में तहरीर दी है। कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक धीरज कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है। (संवाद)
Trending Videos
इसी बीच क्रेन का क्लिप टूट गया और भारी भरकम लॉकर टूट कर गिर गया। जिस समय यह लॉकर होटल के लॉबी एरिया में गिरा, उस समय करीब 10 लोग भोजन कर रहे थे। हालांकि उस समय उस एरिया में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। होटल मालिक ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए कोतवाली नगर में तहरीर दी है। कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक धीरज कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है। (संवाद)
विज्ञापन
विज्ञापन
