{"_id":"6962979bbc8aa85a2b0dc6e3","slug":"cho-nadard-on-ayushman-arogya-temples-sultanpur-news-c-103-1-ame1010-147888-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर सीएचओ नदारद, लौटे मरीज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर सीएचओ नदारद, लौटे मरीज
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Sat, 10 Jan 2026 11:46 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
भदैंया। वजूपुर और करोमी आयुष्मान मंदिर में आए दिन सीएचओ (सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी) नदारद रहते हैं। जिससे मरीजों को परेशानी होती है। शनिवार दोपहर 12:30 बजे तक वजूपुर आयुष्मान आरोग्य मंदिर में तैनात स्वास्थ्य अधिकारी शाइस्ता नदारद रहीं। यही हाल करोमी आयुष्मान आरोग्य मंदिर का भी रहा। यहां तैनात अभिनेश रावत मौजूद नहीं मिले।
वजूपुर में मरीज सीएचओ का इंतजार करते रहे। समरुल निशां और अरबाज ने बताया कि बिना दवा के घर लौटना पड़ रहा है। दोनों स्वास्थ्य अधिकारियों से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं हो सकी। सीएमओ भारत भूषण ने बताया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर में अनुपस्थित स्वास्थ्य अधिकारियों के विषय में जानकारी की जा रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधीक्षक ने बताया कि करोमी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में तैनात स्वास्थ्य अधिकारी अभिनेश रावत चिकित्सीय अवकाश पर हैं। संवाद
Trending Videos
वजूपुर में मरीज सीएचओ का इंतजार करते रहे। समरुल निशां और अरबाज ने बताया कि बिना दवा के घर लौटना पड़ रहा है। दोनों स्वास्थ्य अधिकारियों से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं हो सकी। सीएमओ भारत भूषण ने बताया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर में अनुपस्थित स्वास्थ्य अधिकारियों के विषय में जानकारी की जा रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधीक्षक ने बताया कि करोमी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में तैनात स्वास्थ्य अधिकारी अभिनेश रावत चिकित्सीय अवकाश पर हैं। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन