{"_id":"69234e44d2c0643f6605f4a3","slug":"dap-crisis-will-be-over-rack-worth-15000-quintals-found-sultanpur-news-c-103-1-slko1047-145012-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: डीएपी का संकट होगा दूर, 15,000 क्विंटल की मिली रैक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: डीएपी का संकट होगा दूर, 15,000 क्विंटल की मिली रैक
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Sun, 23 Nov 2025 11:41 PM IST
विज्ञापन
गुड्स साइडिंग रैक से ट्रक पर लोड कराकर समितियों को भेजी जा रही खाद।
विज्ञापन
सुल्तानपुर। जिले के किसानों को अब डीएपी (डाई अमोनियम फॉस्फेट) के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। गुड्स साइडिंग रैक पर पहुंची 15,000 क्विंटल खाद का वितरण 95 साधन सहकारी समितियों को 180-180 बोरी के हिसाब से भेजा गया।
रबी सीजन में गेहूं, चना, मटर, सरसों आदि फसलों की बोआई का कार्य जोरों पर चल रहा है। इसके लिए किसानों को डीएपी की जरूरत पड़ती है। समितियों पर खाद नहीं होने से किसानों को भटकना पड़ रहा था। मजबूरी में किसान महंगे दाम पर निजी दुकानदारों से खाद खरीदते थे। शनिवार दोपहर गुड्स साइडिंग रैक पर 15,000 क्विंटल डीएपी की रैक पहुंची। इस खाद को ट्रक के जरिये समितियों को भेजा जा रहा है। यह सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। एक-दो दिन में किसानों को खाद का वितरण शुरू करा दिया जाएगा।
किसानों को निर्धारित रेट पर मिलेगी खाद
साधन सहकारी समितियों पर डीएपी भेज दी गई है। इसके अलावा 3600 क्विंटल एनपीके (नाइट्रोजन फॉस्फोरस पोटेशियम) खाद भी आ गई है। किसानों को खाद के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। निर्धारित रेट पर ही किसानों को खाद दी जाएगी। - अंजनी कुमार, एआर कोऑपरेटिव।
Trending Videos
रबी सीजन में गेहूं, चना, मटर, सरसों आदि फसलों की बोआई का कार्य जोरों पर चल रहा है। इसके लिए किसानों को डीएपी की जरूरत पड़ती है। समितियों पर खाद नहीं होने से किसानों को भटकना पड़ रहा था। मजबूरी में किसान महंगे दाम पर निजी दुकानदारों से खाद खरीदते थे। शनिवार दोपहर गुड्स साइडिंग रैक पर 15,000 क्विंटल डीएपी की रैक पहुंची। इस खाद को ट्रक के जरिये समितियों को भेजा जा रहा है। यह सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। एक-दो दिन में किसानों को खाद का वितरण शुरू करा दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
किसानों को निर्धारित रेट पर मिलेगी खाद
साधन सहकारी समितियों पर डीएपी भेज दी गई है। इसके अलावा 3600 क्विंटल एनपीके (नाइट्रोजन फॉस्फोरस पोटेशियम) खाद भी आ गई है। किसानों को खाद के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। निर्धारित रेट पर ही किसानों को खाद दी जाएगी। - अंजनी कुमार, एआर कोऑपरेटिव।