{"_id":"69234f7a4b66860c7c06c164","slug":"patients-remained-worried-for-examination-in-virsinghpur-hospital-sultanpur-news-c-103-1-ame1010-145015-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: विरसिंहपुर अस्पताल में जांच के लिए परेशान रहे मरीज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: विरसिंहपुर अस्पताल में जांच के लिए परेशान रहे मरीज
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Sun, 23 Nov 2025 11:46 PM IST
विज्ञापन
विरसिंहपुर अस्पताल में स्टाफ नर्स से जांच के बारे में जानकारी करता तीमारदार।
विज्ञापन
जयसिंहपुर। विरसिंहपुर के 100 शय्या अस्पताल की पड़ताल में रविवार को मरीज जांच के लिए परेशान दिखे। हालांकि, अस्पताल की अन्य व्यवस्था सामान्य रही। मरीजों को अस्पताल से दवाएं मिलीं। इमरजेंसी वार्ड में तीन मरीज भर्ती थे। ईएमओ डॉ. प्रिंस मोदी की इमरजेंसी ड्यूटी थी। वे ऑपरेशन थियेटर में दुर्घटना में घायल का इलाज कर रहे थे।
केस-1
बनी निवासी भानु प्रकाश पांडेय ने बताया कि वे अपनी पत्नी आंचल (30) का इलाज कराने आए हैं। डॉक्टर ने उनका इलाज किया। सभी दवाएं व इंजेक्शन अस्पताल में ही मिल गए। रविवार की वजह से जांच नहीं हो पाई। जांच के लिए बाहर जाना पड़ेगा।
केस-2
गोविंदपुर की अंतिमा (28) आशा कार्यकर्ता के साथ अस्पताल आई थीं। बताया कि पेट में अचानक दर्द होने पर अस्पताल पहुंचीं। यहां डॉक्टर व दवाएं तो मिल गईं, लेकिन अल्ट्रासाउंड नहीं हो सका।
...................................
केस-3
मरीज शिवकुमारी ने बताया कि वे अपने पति व बच्चों के साथ बाइक से मायके से अपनी ससुराल कालीगंज जा रही थीं। ई रिक्शा से टकराकर उनके पति घायल हो गए। प्राथमिक उपचार हुआ। दवाएं भी मिलीं, लेकिन अल्ट्रासाउंड और अन्य जांचें नहीं हो पाईं। जांच के लिए बाहर जा रहे हैं।
केस- 4
इलाज के लिए आए पालनगर निवासी सूर्य कुमार ने बताया कि अचानक सीने में तेज दर्द उठा और वह बेहोश हो गए। अस्पताल में उनका इलाज हुआ। अब वह बेहतर महसूस कर रहे हैं।
प्रभारी सीएमएस गिरीश कुमार पांडेय ने बताया कि 250 से अधिक दवाएं व इंजेक्शन अस्पताल में मौजूद हैं। सभी डॉक्टरों को दवाओं की सूची उपलब्ध कराई गई है। डॉक्टरों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे बाहर की दवा न लिखें। अल्ट्रासाउंड भी सोमवार व शनिवार को छोड़कर सप्ताह में सभी दिन हो रहा है। जांच के लिए कुछ मशीनों व डॉक्टर की मांग की गई है।
Trending Videos
केस-1
बनी निवासी भानु प्रकाश पांडेय ने बताया कि वे अपनी पत्नी आंचल (30) का इलाज कराने आए हैं। डॉक्टर ने उनका इलाज किया। सभी दवाएं व इंजेक्शन अस्पताल में ही मिल गए। रविवार की वजह से जांच नहीं हो पाई। जांच के लिए बाहर जाना पड़ेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
केस-2
गोविंदपुर की अंतिमा (28) आशा कार्यकर्ता के साथ अस्पताल आई थीं। बताया कि पेट में अचानक दर्द होने पर अस्पताल पहुंचीं। यहां डॉक्टर व दवाएं तो मिल गईं, लेकिन अल्ट्रासाउंड नहीं हो सका।
...................................
केस-3
मरीज शिवकुमारी ने बताया कि वे अपने पति व बच्चों के साथ बाइक से मायके से अपनी ससुराल कालीगंज जा रही थीं। ई रिक्शा से टकराकर उनके पति घायल हो गए। प्राथमिक उपचार हुआ। दवाएं भी मिलीं, लेकिन अल्ट्रासाउंड और अन्य जांचें नहीं हो पाईं। जांच के लिए बाहर जा रहे हैं।
केस- 4
इलाज के लिए आए पालनगर निवासी सूर्य कुमार ने बताया कि अचानक सीने में तेज दर्द उठा और वह बेहोश हो गए। अस्पताल में उनका इलाज हुआ। अब वह बेहतर महसूस कर रहे हैं।
प्रभारी सीएमएस गिरीश कुमार पांडेय ने बताया कि 250 से अधिक दवाएं व इंजेक्शन अस्पताल में मौजूद हैं। सभी डॉक्टरों को दवाओं की सूची उपलब्ध कराई गई है। डॉक्टरों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे बाहर की दवा न लिखें। अल्ट्रासाउंड भी सोमवार व शनिवार को छोड़कर सप्ताह में सभी दिन हो रहा है। जांच के लिए कुछ मशीनों व डॉक्टर की मांग की गई है।