{"_id":"69629722ed607415c104c8d0","slug":"jacket-and-bicycle-found-near-gomati-river-sultanpur-news-c-103-1-slko1043-147881-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: युवती लापता की गोमती नदी के पास मिली जैकेट व साइकिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: युवती लापता की गोमती नदी के पास मिली जैकेट व साइकिल
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Sat, 10 Jan 2026 11:44 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सुल्तानपुर। धनपतगंज क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को डेयरी पर दूध देने निकली युवती (20) संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। युवती की साइकिल, दूध का डिब्बा व जैकेट गोमती नदी के पुल के पास मिला है। पिता ने धनपतगंज थाने में पुत्री के लापता होने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
गांव निवासी व्यक्ति के मुताबिक, उनकी पुत्री शनिवार सुबह करीब नौ बजे गांव की डेयरी पर दूध देने के लिए घर से साइकिल से निकली थी। काफी देर बाद भी जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने तलाश शुरू की। पुलिस के अनुसार खोजबीन के दौरान गोमती नदी पुल के पास उसकी साइकिल, दूध का डिब्बा और जैकेट मिला। जैकेट में एक कागज भी मिला है। उस कागज में जो बातें लिखी हैं, वह युवती के लेखनी से मेल नहीं खा रही हैं।
धनपतगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र मिश्र ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज की गई है। हर पहलू की जांच की जा रही है। जल्द ही उसका पता लगा लिया जाएगा।
Trending Videos
गांव निवासी व्यक्ति के मुताबिक, उनकी पुत्री शनिवार सुबह करीब नौ बजे गांव की डेयरी पर दूध देने के लिए घर से साइकिल से निकली थी। काफी देर बाद भी जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने तलाश शुरू की। पुलिस के अनुसार खोजबीन के दौरान गोमती नदी पुल के पास उसकी साइकिल, दूध का डिब्बा और जैकेट मिला। जैकेट में एक कागज भी मिला है। उस कागज में जो बातें लिखी हैं, वह युवती के लेखनी से मेल नहीं खा रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
धनपतगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र मिश्र ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज की गई है। हर पहलू की जांच की जा रही है। जल्द ही उसका पता लगा लिया जाएगा।