{"_id":"646bb6ec827062f3fc0bd3e4","slug":"many-projects-found-pending-for-years-sultanpur-news-c-13-1-250331-2023-05-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: वर्षों से लंबित मिलीं कई परियोजनाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: वर्षों से लंबित मिलीं कई परियोजनाएं
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Tue, 23 May 2023 12:09 AM IST
विज्ञापन
सुल्तानपुर के विकास भवन में समीक्षा बैठक करतीं डीएम जसजीत कौर। -संवाद
विज्ञापन
सुल्तानपुर। विकास कार्यों की समीक्षा में कई परियोजनाएं वर्षों से लंबित पाई गई हैं। इसमें तहसील जयसिंहपुर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पिपरी, केजीबीवी अखंडनगर व धनपतगंज का कार्य लंबित पाया गया है। सोमवार को विकास भवन सभागार में समीक्षा के दौरान संबंधित को लंबित परियोजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी जसजीत कौर ने विकास कार्यों व 50 लाख से अधिक की लागत वाली परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने नहरों की सिल्ट सफाई, जल निगम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य विभागों के कार्यों की जानकारी ली। जलजीवन मिशन व स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की प्रगति बढ़ाने का निर्देश दिया।
उन्होंने विभागवार समीक्षा में जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने का निर्देश दिया। सीएमओ से आयुष्मान गोल्डन कार्ड, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, टेलीमेडिसिन, संस्थागत प्रसव व ड्रग वेयर हाउस की प्रगति की जानकारी मांगी है। 50 लाख रुपये की अधिक लागत वाली परियोजनाओं का कार्य धीमा मिलने पर डीएम ने नाराजगी जताई।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्य समय व गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने का निर्देश दिया। गुणवत्ता में कमी मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, सीएमओ डॉ. डीके त्रिपाठी, परियोजना निदेशक कृष्ण करुणाकर पांडेय, डीसी एनआरएलएम जीतेंद्र मिश्र समेत अन्य मौजूद रहे।
Trending Videos
जिलाधिकारी जसजीत कौर ने विकास कार्यों व 50 लाख से अधिक की लागत वाली परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने नहरों की सिल्ट सफाई, जल निगम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य विभागों के कार्यों की जानकारी ली। जलजीवन मिशन व स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की प्रगति बढ़ाने का निर्देश दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने विभागवार समीक्षा में जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने का निर्देश दिया। सीएमओ से आयुष्मान गोल्डन कार्ड, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, टेलीमेडिसिन, संस्थागत प्रसव व ड्रग वेयर हाउस की प्रगति की जानकारी मांगी है। 50 लाख रुपये की अधिक लागत वाली परियोजनाओं का कार्य धीमा मिलने पर डीएम ने नाराजगी जताई।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्य समय व गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने का निर्देश दिया। गुणवत्ता में कमी मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, सीएमओ डॉ. डीके त्रिपाठी, परियोजना निदेशक कृष्ण करुणाकर पांडेय, डीसी एनआरएलएम जीतेंद्र मिश्र समेत अन्य मौजूद रहे।