{"_id":"69693aa09f210296fc004217","slug":"not-names-of-voters-given-by-officers-trust-cut-sultanpur-news-c-103-1-slko1044-148202-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: अफसरों ने दिया मतदाताओं के नाम नहीं कटने का भरोसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: अफसरों ने दिया मतदाताओं के नाम नहीं कटने का भरोसा
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Fri, 16 Jan 2026 12:36 AM IST
विज्ञापन
हांसापुर गांव में ग्रामीणों से बातचीत करते तहसीलदार । स्रोत-ग्रामीण।
विज्ञापन
मोतिगरपुर। हांसापुर के ग्रामीणों ने पंचायत की मतदाता सूची से बड़ी संख्या में नाम काटने का आरोप लगाते हुए बुधवार को विरोध जताने के बाद बृहस्पतिवार को एसडीएम कादीपुर उत्तम तिवारी व तहसीलदार उमेश यादव बूथ पर पहुंचे।
दोनों अधिकारियों ने ग्रामीणों से बातचीत कर वैध मतदाताओं का नाम पंचायत की मतदाता सूची से नहीं कटने का भरोसा दिलाया। अधिकारियों ने बीएलओ से तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है।
एसडीएम ने ग्रामीणों को बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से भेजी गई डुप्लीकेट मतदाता सूची का सत्यापन चल रहा है। डुप्लीकेट लिस्ट में दर्ज उन मतदाताओं की पहचान की जा रही है, जिनके नाम दो स्थानों पर दर्ज हैं। कुछ ऐसे नाम हैं, जिनका नाम व पिता का नाम एक समान दर्ज है। ऐसे लोगों की पूरी जानकारी करके स्पष्ट किया जाएगा कि एक नाम वाले व्यक्ति अलग-अलग हैं या फिर एक हैं। जिनका नाम दो जगह दर्ज होगा, उसमें एक जगह से नाम हटाया जाएगा। इसके लिए आधार संख्या के अंतिम चार अंक दर्ज किए जा रहे हैं।
उन्होंने ग्रामीणों को आयोग की ओर से मांगे गए प्रपत्रों को देने के निर्देश दिए। इस दौरान अनिल पाठक, केडी सिंह, राकेश सिंह, शिवकुमार पाल, सुरेंद्र कुमार, ऋषिदेव सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
Trending Videos
दोनों अधिकारियों ने ग्रामीणों से बातचीत कर वैध मतदाताओं का नाम पंचायत की मतदाता सूची से नहीं कटने का भरोसा दिलाया। अधिकारियों ने बीएलओ से तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसडीएम ने ग्रामीणों को बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से भेजी गई डुप्लीकेट मतदाता सूची का सत्यापन चल रहा है। डुप्लीकेट लिस्ट में दर्ज उन मतदाताओं की पहचान की जा रही है, जिनके नाम दो स्थानों पर दर्ज हैं। कुछ ऐसे नाम हैं, जिनका नाम व पिता का नाम एक समान दर्ज है। ऐसे लोगों की पूरी जानकारी करके स्पष्ट किया जाएगा कि एक नाम वाले व्यक्ति अलग-अलग हैं या फिर एक हैं। जिनका नाम दो जगह दर्ज होगा, उसमें एक जगह से नाम हटाया जाएगा। इसके लिए आधार संख्या के अंतिम चार अंक दर्ज किए जा रहे हैं।
उन्होंने ग्रामीणों को आयोग की ओर से मांगे गए प्रपत्रों को देने के निर्देश दिए। इस दौरान अनिल पाठक, केडी सिंह, राकेश सिंह, शिवकुमार पाल, सुरेंद्र कुमार, ऋषिदेव सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
